भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा सपा नेता बजट में बीपीएल परिवार के महिलाओं को साड़ी, वृद्धजनों को कम्बल की योजना के लिए धन आवंटन करते है सभाओं में तालिया भी बटोरते हैं, किन्तु जब धन खर्च करने की बारी आती है तो पूरा का पूरा पैसा अभ्यर्पित हो जाता है। किसान वर्ष मना रही सरकार जैव उर्वरकों के प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए धन आवंटन करती है किन्तु पूरे वर्ष भर अपने अन्र्तविरोधों के चलते निविदा की प्रक्रिया को पूर्ण नहीं कर पाती है नतीजन आवंटित धनराशि शत प्रतिशत खर्च होने से रह जाती है। राजनैतिक आरोप जरूर मढ़े जाते है कि उ0प्र0 से इतना समर्थन मिलने के बावजूद उ0प्र0 से भेद-भाव हो रहा है। सरकार केवल अपने राजनैतिक वादों से भी मुकर रही है अपने मुखिया मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र में भी योजनाओं के प्रति भी लापरवाह है। सबसे अधिक लैपटाप बांटने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 2014-15 में आवंटित लैपटाप के पैसे को खर्च ही नहीं किया बल्कि योजना ही स्थगित कर दी। भाजपा प्रवक्ता ने कहा लगातार सरकार में जारी असमंजस के कारण राज्य में कानून व्यवस्था से लेकर विकास कार्यो तक को लेकर असमंजस का वातावरण है।