
2019 election
लखनऊ. सोमवार को पांचवें चरण के चुनाव में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर कुल 57.33% मतदान हुआ। इसकी जानकारी यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया कि पांचवें चरण का मतदान सकुशल सम्पन्न हुआ। मतदान के दौरान 138 ईवीएम और वीवीपैट बदले गए। वहीं सबसे ज्यादा मतदान धौरहरा में हुआ जहां 64 फीसदी वोट पड़े, तो 51.80 फीसदी वोट के साथ गोंडा में सबसे कम मतदान हुआ।
14 लोकसभा सीटों पर पड़े इतने प्रतिशत वोट-
एल वेंकेटेश्वर लू के अनुसार, शाम छह बजे तक धौरहरा में 64.00, सीतापुर में 62.66, मोहनलालगंज में 60.65, लखनऊ में 53.94,रायबरेली में 53.68, अमेठी में 53.20, बांदा में 60.00, फतेहपुर में 55.08, कौशांबी में 53.60, बाराबंकी में 63.00, फैजाबाद में 60.40, बहराइच में 56.20, कैसरगंज में 54.87 और गोंडा में 51.80 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इन दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद-
लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में यूपी 14 लोकसभा सीट पर मतदाव हुआ। सुबह से लेकर शाम छह बजे तक चले मतदान के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई।
मायावती ने पहली बार सपा को दिया वोट-
आज मतदाव में एक ऐतिहासिक घटना में घटी जिसमें मायावती ने पहली बार सपा की प्रत्याशी को वोट दिया। यह पहला मौका था जब बसपा सुप्रीमो कभी धुर विरोधी रही पार्टी सपा के सिंबल का बटन दबाया और प्रत्याशी पूनम सिन्हा को वोट दिया। वहीं दूसरी ओर राजनाथ सिंह ने भी वोट डालकर कहा कि हर स्थिति में पीएम मोदी ही दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे।
Updated on:
06 May 2019 10:07 pm
Published on:
06 May 2019 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
