12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5वें चरण का मतदान खत्म, राजनाथ, सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में पड़े इतने प्रतिशत वोट, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा यह

सोमवाप को पांचवें चरण के चुनाव में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर कुल 57.33% मतदान हुआ।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

May 06, 2019

2019 election

2019 election

लखनऊ. सोमवार को पांचवें चरण के चुनाव में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर कुल 57.33% मतदान हुआ। इसकी जानकारी यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया कि पांचवें चरण का मतदान सकुशल सम्पन्न हुआ। मतदान के दौरान 138 ईवीएम और वीवीपैट बदले गए। वहीं सबसे ज्यादा मतदान धौरहरा में हुआ जहां 64 फीसदी वोट पड़े, तो 51.80 फीसदी वोट के साथ गोंडा में सबसे कम मतदान हुआ।

ये भी पढ़ें- वोटिंग के बाद स्मृति ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, दिया बड़ा बयान

14 लोकसभा सीटों पर पड़े इतने प्रतिशत वोट-

एल वेंकेटेश्वर लू के अनुसार, शाम छह बजे तक धौरहरा में 64.00, सीतापुर में 62.66, मोहनलालगंज में 60.65, लखनऊ में 53.94,रायबरेली में 53.68, अमेठी में 53.20, बांदा में 60.00, फतेहपुर में 55.08, कौशांबी में 53.60, बाराबंकी में 63.00, फैजाबाद में 60.40, बहराइच में 56.20, कैसरगंज में 54.87 और गोंडा में 51.80 प्रतिशत मतदान हुआ है।

ये भी पढ़ें- राजीव गांधी पर बयान को लेकर अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को दिया जवाब, कहा यह

इन दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद-

लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में यूपी 14 लोकसभा सीट पर मतदाव हुआ। सुबह से लेकर शाम छह बजे तक चले मतदान के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई।

मायावती ने पहली बार सपा को दिया वोट-

आज मतदाव में एक ऐतिहासिक घटना में घटी जिसमें मायावती ने पहली बार सपा की प्रत्याशी को वोट दिया। यह पहला मौका था जब बसपा सुप्रीमो कभी धुर विरोधी रही पार्टी सपा के सिंबल का बटन दबाया और प्रत्याशी पूनम सिन्हा को वोट दिया। वहीं दूसरी ओर राजनाथ सिंह ने भी वोट डालकर कहा कि हर स्थिति में पीएम मोदी ही दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे।