लखनऊ. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गजब के स्पोर्ट्स पर्सन हैं। उन्हें जब भी समय मिलता है वह फुटबॉल हो या क्रिकेट इसके लिए समय निकाल ही लेते हैं। उनका फुटबॉल प्रेम तो जगजाहिर है। वह इस खेल के इतने दीवाने हैं कि एक बार धोखे से लगे फुटबॉल से वह अपने नाक की हड्डी भी तुड़वा बैठे थे, लेकिन अभी भी उन्हें फुटबॉल खेलना कितना पसंद है, इसका नमूना लंदन में देखने को मिला। वह गए तो थे परिवार संग छुट्टी मनाने, लेकिन मौका मिलते ही बेटे अर्जुन संग फुटबॉल का लुत्फ उठाते नजर आये।