
लॉकडाउन के बीच बकरीद को लेकर योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइन, इस तरह मनाया जाएगा त्योहार
लखनऊ. एक अगस्त को बकरीद (Bakrid 2020) मनाई जाएगी। कोरोना संकट (Corona Virus) को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने बकरीद के लिए गाइडलाइन जारी की है। सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। गाइडलाइन के मुताबिक किसी भी धार्मिक स्थल में भीड़ इकट्ठा करने की मनाही है। पत्र में यूपी के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों से कहा गया है कि कुर्बानी के दौरान गोवंश की हत्या से कई बार पहले भी सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हुआ है। इसलिए इस बात का खास ध्यान रखा जाना चाहिए कि किसी भी सांप्रदायिक भावना को ठेस न पहुंचे।
गाइडलाइन में कहा गया, 'पुलिस लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक करे। सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए रखें। भ्रामक सूचना प्रसारित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। थानाध्यक्ष और क्षेत्राधिकारी छोटी से छोटी घटना को गंभीरता से लें।' वहीं बकरीद पर पशुओं की कुर्बानी पर कहा गया है कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी की अफवाहों से इलाके में तनाव उत्पन्न हो सकता है। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस बात का खास ध्यान रखा जाए कि किसी तरह की अफवाह न फैलाई जाए।
Updated on:
22 Jul 2020 06:29 pm
Published on:
22 Jul 2020 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
