
yogi adityanth
लखनऊ. यूपी के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रति योगी सरकार बेहद गंभीर है। सरकारी क्षेत्रों के अलावा निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में सरकार तेजी से जुटी है। इसी कड़ी में यूएस के उद्योगपतियों का दल सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने को आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश में उद्योग के साथ रोजगार को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला कर सकते हैं ।
अमेरिका और भारत के बीच उद्योग के रिश्तों के लिए एक फोरम तैयार किया गया है। इसके तहत 'यूएस इन यूपी' के नाम से उत्तर प्रदेश में दोनों (भारत और अमेरिका) औद्योगिक संभावनाओं को तलाशने के प्रयास में जुटे हुए हैं । जानकारी के मुताबिक सीएम योगी से मिलने के लिए यूएस की 26 बड़ी कंपनियों के हेड आ रहे हैं । वह यूएस-भारत पार्टनरशिप के तहत यहां पहुंच रहे हैं। इस बैठक में उद्योग के निवेश को लेकर चर्चाएं होंगी। आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नई उद्योग नीति तैयार की थी।
इन कंपनियों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे सीएम योगी
यूएस की नामचीन कंपनियों के प्रतिनिधियों की सीएम योगी के साथ होने वाली मीटिंग प्रदेश के युवाओं के लिए एक उम्मीद की किरण है, जिसमें उनका सुनहरा कल छुपा है। मुख्यमंत्री योगी की बैठक में फेसबुक, एडॉब, कोका कोला, ऊबर, प्रॉक्टर एंड गैंबल, नीवेल,ऑरकल और अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह सभी प्रतिनिधि अपनी योजना बताएंगे कि किस तरह से वह यूपी में निवेश करेंगे।
औद्योगिकी विकास कमिश्नर अनूप पाण्डेय ने बताया कि यूपी सरकार साल 2018 जनवरी में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट आगरा में आयोजित करने वाली है। प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सीएम योगी जापान, जर्मनी के औद्योगिक प्रतिनिधियों से मुलाकात कर चुके हैं। सीएम योगी रोजगार उपलब्ध कराने के मामले बहुत तेजी से काम करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि सीएम योगी चाहते हैं कि रोजगार के लिए किसी भी युवा को अपने प्रदेश से पलायन न करना पड़े।
Published on:
23 Oct 2017 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
