
हमीरपुर. बुन्देलखण्ड में अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमीरपुर पहुंचे। इस दौरान सीएम ने कमीशनबाजों और भ्रष्टाचार करने वालों पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि ऐसी सजा देंगे कि पीढ़ियां भूल जाएंगी नौकरी करना। अवैध खनन को लेकर थाना कुरारा के एके सिंह और लालपुरा थाना थानाध्यक्ष प्रदीप यादव की कई तरह की अवैध खनन की शिकायत मिलने पर योगी आदित्यनाथ के सख्त हिदायत के बाद पुलिस अधयक्ष दिनेश कुमार पी ने इन दोनों थानाध्यक्षों को सस्पेंड किया।
एसपी हमीरपुर से सीएम योगी ने निर्देश दिया की अवैध खनन से जुड़े हुए लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसको लेकर अधिकरियों ने इस बात को अमली जामा पहनना शुरू भी कर दिया है। जिसके चलते दो थानाध्यक्षों को सस्पेंड किए गया है और साथ ही पुलिस अधयक्ष को सीएम योगी ने फुट पेट्रोलिंग/डायल 100 की सक्रियता को बढ़ाने हेतु निर्देश दिए। पुलिस विभाग के अलावा भी सीएम की समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने अपने विभागों पर शुरू की कार्यवाई जिम्मेदार लोगों को सख्ती से हिदायत दी गई की अब किसी प्रकार की शिकायत के बाद किसी को भी बक्सा नहीं जाएगा।
वहीं स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ को अस्पताल की व्यवस्था सुधारने और ओपीडी से नदारत डॉक्टरों पर कार्यवाई के भी सीएम ने निर्देश दिए, साथ ही जो डॉक्टर्स डियूटी के बाद जिला छोड़ते है या फिर प्राइवेट प्रक्टिस में संलिप्त हो उन पर तत्काल सीएमओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सूखे के हालत को देखते हुए किसानों के हित में सिंचाई/लघु सिंचाई को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही किसानों को समय समय पर नहरों में पानी पहुंचाने व सरकारी ट्यूबेल की मरम्मत के भी पुख्ता इंतेज़ाम किए जाएं।पीडब्लूडी विभाग के द्वारा सड़को को गद्दा मुक्त किये जाने पर पार्टी के लोगों ने सीएम से शिकायत पर गड्डा मुक्त योजना के द्वारा बनायीं गयी। सड़को की जांच के निर्देश दिए और कड़ी कार्रवाई की बात भी की।
Updated on:
23 Oct 2017 12:00 pm
Published on:
23 Oct 2017 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
