
अखिलेश यादव ने किया ऐसा ट्वीट, हिल गई पूरी यूपी सरकार
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके एक बार फिर योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए अपने ट्विटर से ट्वीट करते हुए लिखा है कि मेयो हॉल इलाहाबाद का कायाकल्प। यूपी में नया खेल निराला, काम हमारा, उद्घाटन तुम्हारा। दरअसल अखिलेश यादव का ये ट्वीट इलाहाबाद शहर में एक योजना के उद्घाटन को लेकर आया है।
अखिलेश यादव का ट्वीट बम
सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने इस ट्वीट के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इसमें मेयो हाल इलाहाबाद का कायाकल्प की तस्वीर डाली है। इसके साथ ही गोमती रिवर फ्रंट के काराए गए कामों के साथ म्यूजिकल फाउंटेन की तस्वीर भी ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट की है।
मेट्रो उद्घाटन पर भी साधा था निशाना
आपको बता दें कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समय-समय पर प्रदेश की भाजपा सरकार पर ट्वीट के माध्यम से निशाना साधते रहते हैं। चाहे वह मेट्रो के उद्घाटन का मामला हो या फिर पुराने लखनऊ में कराए गए काम। वह ट्वीट कर यह बताते रहते हैं कि उनकी सरकार ने इन कामों को गति दी थी।
किसान कर्ज माफी पर भी अखिलेश ने कसा था तंज
अखिलेश यादव ने योगी सरकार के 6 महीने पूरे होने पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि भूल चुके जो अपना संकल्प पत्र, श्वेत पत्र उनका बहाना है। इस ट्वीट में एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना के तहत एक किसान को मिले सर्टिफिकेट की तस्वीर पोस्ट की थी।
Published on:
23 Oct 2017 09:19 am

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
