16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाराबंकी में सच‍िन तेंदुलकर, 300 घरों को क्रिकेट के भगवान ने दी बड़ी सौगात

सचिन तेंदुलकर बड़ागांव के 3 घरों का करेंगे निरीक्षण।

2 min read
Google source verification
Cricketer Sachin Tendulkar visit Masauli Barabanki UP India New

बाराबंकी में सच‍िन तेंदुलकर, 300 घरों को क्रिकेट के भगवान ने दी बड़ी सौगात

बाराबंकी. क्रिकेट के भगवान, लिटिल मास्टर, मास्टर ब्लास्टर जैसे नामों से मशहूर पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर आज बाराबंकी के बड़ागांव आएंगे। जानकारी के मुताबिक सच‍िन तेंदुलकर मसौली क्षेत्र में बड़ागांव के 300 घरों में लगाई गई सोलर पैनल और एलईडी का न‍िरीक्षण करेंगे। आपको बता दें कि ये एलईडी सच‍िन तेंदुलकर की स्प्रीड‍िंग हैप्पीनेस इंड‍िया फाउंडेशन और स्नाइडर इंड‍िया कंपनी द्वारा लगाई गई हैं। दोपहर 3:30 बजे सच‍िन तेंदुलकर लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वे 4:30 बजे सड़क मार्ग से बाराबंकी के बड़ागांव जाएंगे, जहां स्नाइडर इंड‍िया कंपनी के कंट्री हेड अन‍िल चौधरी उनका स्वागत करेंगे।

ये है सचिन तेंदुलकर का पूरा कार्यक्रम

- दोपहर 3:30बजे सचिन तेंदुलकर पहुचेंगे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट।

- शाम 4:30 बजे सड़कमार्ग से सचिन तेंदुलकर पहुचेंगे बाराबंकी के बड़ागांव।

- बड़ागांव में सचिन का होगा स्वागत।

- बड़ागांव में स्नाइडर इंडिया कंपनी के कंट्री हेड अनिल चौधरी करेंगे सचिन का स्वागत।

- बड़ागांव के 3 घरों का सचिन करेंगे निरीक्षण।

- 300 घर में लगाई गई सोलर पैनल और एलईडी का करेंगे निरीक्षण।

- मसौली क्षेत्र के बड़ागांव के 300 घरों को मिली है सौगात।

- स्प्रीड‍िंग हैप्पीनेस इंड‍िया फाउंडेशन और स्नाइडर इंड‍िया कंपनी ने लगाए हैं सोलर पैनल और एलईडी।

- सचिन की हैं स्प्रीड‍िंग हैप्पीनेस इंड‍िया फाउंडेशन और स्नाइडर इंड‍िया कंपनी।

यह भी पढ़ें: डॉक्टरों की लापरवाही और एंबुलेंस में देरी बनी काल, एक प्रसूता समेत दो नवजात बच्चों की मौत

यह भी पढ़ें: चौकी इंचार्ज की लापरवाही से हुआ था मूर्ति विसर्जन के बाद विवाद, एसपी ने किया निलंबित

यह भी पढ़ें: सबका साथ-सबका विकास के नारे की जमीनी हकीकत, धर्म के नाम पर बंटी सफाई व्यवस्था

यह भी पढ़ें: गांधी जयंती के मौके पर आयोजित हुई स्वछता मैराथन, दारा सिंह चौहान और प्रियंका रावत रहीं मौजूद

यह भी पढ़ें: स्वच्छता मैराथन में भाग नहीं लेंगे केशव प्रसाद मौर्य , भाजपाईयों के विरोध के चलते दौरा किया रद्द