19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रिपल टी रणनीति से यूपी ने दी कोरोना को मात, अब तीसरी लहर से जंग की तैयारी

यूपी के 36 जिलों में नहीं मिले कोरोना के एक भी मामले। संक्रमण के नए मामले सिर्फ 128, जबकि 305 ने दी कोरोना को मात। पदेश में एक्टिव केस अब ढाई हजार से कम। सूबे में 133 ऑक्सीजन प्लांट हुए शुरू।

3 min read
Google source verification
CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. कोरोना संक्रमण पर काबू पाने की उत्तर प्रदेश सरकार की ट्रिपल टी रणनीति (ट्रेस, टेस्ट और ट्रीटमेंट) की रणनीति बेहद कारगर साबित हुई है। पहली और दूसरी लहर पर काबू पा लेने के बाद अब सरकार ट्रिपल टी रणनीति से ही तीसरी लहर को भी माद देने की तैयारी में है। संभावित तीसरी लहर से जुड़ी तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था की स्थिति काफी बेहतद है। कोरोना काल में अस्पतालों में मेडिकल फैसिलिटी में इजाफा हुआ है। योगी सरकार ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर तेजी से काबू पाते हुए अस्‍पतालों को चिकित्‍सीय सुविधाओं से लैस किया है। प्रदेश में पहले जहां ऑक्‍सीजन प्‍लांट, बेड्स, एंबुलेंस, वेंटिलेटर व मेडिकल कॉलेजों की संख्‍या बेहद कम थी वहीं सरकार ने कोरोना काल में न सिर्फ महामारी को नियंत्रित किया बल्कि कम समय में ही चिकित्सकीय सुविधाओं का भी तेजी से विस्तार किया। सरकार की इन्हीं कोशिशों का नतीजा है कि यूपी में संक्रमण बेहद न्यूनतम स्तर पर जा चुका है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में महज 128 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए इस दौरान 305 लोगों ने कोरोना को मात दी है। प्रदेश में अब केवल 2264 एक्टिव केस ही रह गए हैं।


यूपी में में अब तक 5 करोड़ 88 लाख से अधिक कोविड 19 टेस्ट हुए और इसके साथ-साथ युद्धस्‍तर पर टीकाकरण भी चला, जिसके परिणामस्वरूप प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़कर अब 98.5 फीसदी पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी दर महज 0.06 फीसद पाई गई, जबकि कोविड काल की अब तक ओवरऑल पॉजिटिविटी दर 2.9 फीसद रही है। कोरोना के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस को लेकर भी सरकार ने पुख्‍ता रणनीति के अनुसार काम कर रही है। अब तक प्रदेश में किसी भी मरीज में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है। बावजूद इसके डेल्टा प्लस संक्रमण वाले राज्यों से आने वालों की निगरानी और टेस्टिंग तेजी से की जा रही है। दूसरे राज्यों से सटे जिलों में जीनोम सिक्वेंसिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। लखनऊ के केजीएमयू और वाराणसी के बीएचयू में जीनोम सिक्वेंसिंग की जा रही है।


यूपी में एक करोड़ से अधिक वैक्‍सिनेशन

प्रदेश में तीन जुलाई तक तीन करोड़ 26 लाख 09 हजार 923 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। 01 करोड़ 02 लाख से अधिक डोज 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों को लगाई गई है। जबकि 48 लाख 22 हजार लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी हैं। सीएम हेल्पलाइन के जरिए लगातार प्रदेश में प्रधानों, कोटेदारों और आम लोगों से संपर्क स्‍थापित कर कोरोना संक्रमण से बचाव और टीका लगवाने की अपील की जा रही है।


36 जिलों में एक भी केस नहीं मिले

कोरोना संक्रमण के खिलाफ सटीक रणनीति का असर जमीनी स्‍तर दिखाई दे रहा है। 36 जिलों में कोरोना संक्रमण के एक भी मामले सामने नहीं आए, तो वहींं 37 जिलों में 10 से कम नए केस दर्ज हुए।


ऑक्सीजन उपलब्धता में आत्मनिर्भर बना यूपी

उत्तर प्रदेश ऑक्सीजन उपलब्धता में आत्मनिर्भर हो रहा है प्रदेश में 528 ऑक्‍सीजन प्‍लांट पर तेजी से काम हो रहा है। अब तक 133 ऑक्सीजन प्लांट प्रदेश में शुरू हो चुके हैं। ऑक्सीजन जेनरेटर के जरिए 15 फीसदी ऑक्सीजन की 3300 बेडों पर आपूर्ति हो रही है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से सटे हर जिले में एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल में ऑक्सीजन जेनरेटर्स लगाए जा रहे हैं।


यूपी में खुले मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल, जिम और स्पोर्ट स्टेडियम

पांच जुलाई से यूपी में मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल, जिम और स्पोर्ट स्टेडियम को कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ खुल गए। बता दें कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सीएम ने आला अधिकारियों को अस्पतालों में बाइपैक मशीन, पीडियाट्रिक आईसीयू, मोबाइल एक्सरे मशीन सहित सभी जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पीडियाट्रिक विशेषज्ञों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया को भी पूरे करने के निर्देश दिए हैं।