30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीजीपी ओपी सिंह का बयान- अपराध के खिलाफ साइबर क्राइम सेल की एक अलग विंग होगी तैयार

उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए योगी सरकार प्रयासरत है, लेकिन बावजूद इसके आए दिन खौफनाद घटनाएं घटित हो रही है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

May 04, 2018

OP singh

OP singh

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए योगी सरकार प्रयासरत है, लेकिन बावजूद इसके आए दिन खौफनाद घटनाएं घटित हो रही है। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने संगठित अपराध और माफिया सिंडिकेट की कमर तो तोड़ी है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस के सामने साइबर क्राइम और वन्यजीव से जुड़े अपराध एक बड़ी चुनौती बने हुए हैं। इस पर जरूरी रोक लगाने के लिए साइबर क्राइम सेल की एक अलग विंग बनाई जाएगी। यह जानकारी पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने शुक्रवार को एसटीएफ के 20वें स्थापना दिवस के मौके पर पर पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

ये भी पढ़ें- भाजपा में शामिल हुए एमएलसी दिनेश सिंह की बढ़ी मुसीबत, याचिका हुई दायर, होगी बड़ी कार्रवाई

‘एक्सेलेंस ट्रेनिंग सेंटर’ की होगी शुरूआत-

ओपी सिंह ने कहा कि अब तक एसटीएफ के साथ मिलकर अपराध नियंत्रण में जुटी साइबर क्राइम सेल को जल्द ही अलग विंग के रूप में स्थापित कर दिया जाएगा। महिलाओं व बच्चों के अलावा इसका मुख्य काम साइबर क्राइम को रोकना होगा। विंग के लिए अलग से मानव संसाधन की व्यवस्था भी की जाएगी जिसके लिए सरकार ने अलग से 4.5 करोड़ रुपये की व्यवस्था कर दी है। विंग के कर्मियों के लिए मुरादाबाद में ‘एक्सेलेंस ट्रेनिंग सेंटर’ की शुरूआत की जाएगी।

ये भी पढ़ें- परवान चढ़ने से पहले ही फ्लॉप हो गया मायावती का यह प्लान, इस मंत्री ने भाजपा को दिलाई बढ़ता, बसपाईयों में मचा हड़कंप

नकल के खिलाफ छोड़ी अपनी छाप-

यूपी डीजीपी ने कहा किअपर पुलिस महानिदेशक आनंद कुमार और आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने एसटीएफ की टीम को और प्रभावी बनाने के लिए सुझाव दिए हैं। डीजीपी ने कहा कि एसटीएफ ने इस बार बोर्ड की परीक्षाओं में नकल को रोकने व नकल के खिलाफ भी अपनी अच्छी छाप छोड़ी है। आम लोगों का इस पर भरोसा बढ़ा है।

Story Loader