23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी दिवस व लखनऊ महोत्सव का अवध शिल्प ग्राम में मनाया जा रहा उत्सव

Lucknow. यूपी दिवस व लखनऊ महोत्सव का आज बुधवार को आगाज शहीद पथ स्थित अवध शिल्प ग्राम में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा उद्‌घाटन किया गया।

3 min read
Google source verification
up diwas

Lucknow. यूपी दिवस व लखनऊ महोत्सव का आज बुधवार को आगाज शहीद पथ स्थित अवध शिल्प ग्राम में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा उद्‌घाटन किया गया। उनके साथ मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद रहे। दो फरवरी तक चलने वाले इस लखनऊ महोत्सव की शुरुआत यूपी दिवस के साथ ही प्रारम्भ हुई।

लखनऊ महोत्सव इस बार अवध शिल्प ग्राम में सेलिब्रेट किया जा रहा हैं। जो 24 जनवरी दिन बुधवार से शुरू होगा और 2 फरवरी तक चलेगा। जिसे अवध के कामगारों को प्लेटफॉर्म देने के लिए ही आर्किटेक्ट किया गया है। वहीं यूपी दिवस तीन दिनों तक यानी 24 से 26 जनवरी तक चलेगा।

यूपी स्थापना दिवस के 68वें वर्ष में उत्तर प्रदेश बुधवार को अपना पहला 'जन्मदिन' मनाएगा। राज्य के गठन के 67 साल बाद पहली बार बुधवार से तीन दिन तक स्थापना दिवस के रूप में यूपी दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान हर जिले में कार्यक्रम होंगे। मुख्य कार्यक्रम राजधानी के अवध शिल्प ग्राम में होगा जिसका उद्घाटन सुबह 11 बजे उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के द्वारा किया गया। आयोजन को यादगार बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का शुभारंभ भी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश दिवस के साथ ही लखनऊ महोत्सव का भी आयोजन किया गया। पहले लखनऊ महोत्सव 25 नवंबर से शुरू होता था लेकिन इस बार 24 जनवरी से शुरू किया गया।

यूपी दिवस व लखनऊ महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रमुख सचिव सांस्कृतिक, प्रमुख सचिव सूचना, प्रमुख सचिव उद्योग, प्रखुख सचिव पर्यटन, निदेशक पर्यटन, निदेशक सूचना, एडीजी जोन लखनऊ अभय प्रताप, डीएम कौशल राज शर्मा, एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार पहुंचे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तीन दिन बाद होगी शुरुआत

24 जनवरी दिन बुधवार को लखनऊ महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन तो हो गया लेकिन मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत तीन दिन बाद ही की जाएगी। भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन लखनऊ महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज करेंगे। महोत्सव समिति द्वारा 27 जनवरी से दो फरवरी तक के कार्यक्रमों की फाइनल सूची जारी कर दी गई है। पहले दिन भोजपुरी नाइट का आयोजन किया जाएगा। रवि किशन शाम 07:30 बजे से 10:00 बजे तक होने वाले मुख्य कार्यक्रम में परफार्मेस करेंगे वहीं 06:15 बजे से 07:00 बजे तक लोक कलाकारों में हर्षित कुमार का गायन भी रहेगा।

टच दिया गया भगवा रंग

यूपी दिवस और लखनऊ महोत्सव को भगवा रंग से टच दिया गया है। कुछ होर्डिंग को भगवा रंग में रंगा गया है। वहीं, स्टॉल्स के बॉडर भी भगवा रंग में रखे गए हैं।

महोत्सव में आयोजन की सूची

27 जनवरी - भोजपुरी नाइट - रवि किशन,
28 जनवरी - कवि सम्मेलन-हिंदी संस्थान,
29 जनवरी- मुशायरा-उर्दू अकादमी,
30 जनवरी- भजन संध्या- अग्निहोत्री बंधु,
01 फरवरी- बॉलीवुड नाइट- अंकित तिवारी,
02 फरवरी- सूफी नाइट-हर्षदीप कौर।

लखनऊ महोत्सव का टिकट 3 दिन रहेगा फ्री

एडीएम टीजी व नोडल प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि यूपी दिवस 24 से 26 जनवरी तक चलेगा, वहीं लखनऊ महोत्सव 2 फरवरी तक चलेगा। यूपी दिवस के मद्देनजर रखते हुए तीन दिन तक एंट्री फ्री रहेगी। 27 जनवरी से प्रति व्यक्ति 10 रुपए का टिकट लगेगा।

एक जनपद, एक उत्पाद रखी गई थीम

अनिल ने बताया कि आयोजन की थीम 'एक जनपद एक उत्पाद' रखी गई है। लगने वाले स्टॉल्स में चिकन, मूंज उत्पाद, रेशम उत्पाद, वस्त्र उत्पाद, लकड़ी के खिलौने, आदि की दुकानें लगेंगी। वहीं, महोत्सव के लिए अवध विहार की सड़कों का इस्तेमाल किया गया है। सड़क पर करीब 300 स्टॉलों को लगाने की अनुमति दी गई है, जिसमें खाने-पीने, कपड़े, खिलौने, कॉस्मेटिक, म्यूजिक, फर्नीचर और पत्थर आदि से बनी चीजों की दुकानें लगेंगी।

दो गेटों से एंट्री, तीन जगह पार्किंग

मेला थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि यहां तीन पार्किंग जोन और दो एंट्री गेट रहेंगे। एक गेट शारदा एन्क्लेव के पास जबकि दूसरा शहीदपथ पुल के नीचे बनाया गया है। इन्हीं दोनों के पास पार्किंग की व्यवस्था भी होगी। वहीं, वीआईपी पार्किंग की व्यवस्था अवध शिल्प ग्राम के पास की गई है। यहां कुल पांच गेट बने हैं, जिसमें से गेट नंबर एक पर थाना बनाया गया है।

ये हैं मेला अधिकारी

नोडल प्रभारी एडीएम अनिल कुमार 9415005005

थाना प्रभारी एसआई राजेश यादव 7800818135

सम्पूर्ण मेला सुरक्षा प्रभारी पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास, विधानसभा सुरक्षा 9454401503