सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा, आगरा और फिरोजाबाद में विकास परियोजनाओं की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए। इससे पहले सहारनपुर, आजमगढ़, झांसी और मुरादाबाद मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ विकास परियोजनाओं की समीक्षा की।
“किसानों का नहीं कटेगा बिजली कनेक्शन”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “बिजली बिल जमा नहीं करने के कारण किसी भी किसान का बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। पॉवर कॉर्पोरेशन ने आदेश जारी किए हैं। कई क्षेत्रों से कनेक्शन काटे जाने की सूचना मिली है। यह स्वीकार नहीं है। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
“गोवंश पालन के इच्छुक किसानों को 900 रुपए मिल रहा है”
प्रदेश में चल रहे निराश्रित गो-आश्रय स्थलों में आज 9 लाख से अधिक गोवंश हैं। गोवंश पालने वाले किसानों को 900 रुपए हर महीने दिए जा रहे हैं। जिसका अच्छा परिणाम मिल रहे हैं। सांसद और विधायक ऐसी योजनाओं में रुचि लेते हुए आम जन को इनसे जोड़ने का प्रयास करें।”
“थाना और तहसील पर आने वाली शिकायतों को दूर करें”
सीएम योगी ने कहा, “सरकार की तरफ से साफ है कि थाना और तहसील दिवसों पर आने वाली शिकायतों का समाधान हो। जन-प्रतिनिधि खुद यहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें। यह तय किया जाए कि यहां आने वाली शिकायतों का निर्धारित समय-सीमा के भीतर निस्तारण हो। मुख्यमंत्री कार्यालय स्तर से इसकी समीक्षा की जा रही है।”