27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इमली, यूकेलिप्टस आदि प्रजातियों के पौधारोपण पर किसानों को अनुदान देगी यूपी सरकार, प्रति पौध मिलेगी इतनी कीमत

UP Farmers will be given grant for nursery of various plants- यूपी सरकार (UP Government) किसानों को पौधशाला स्थापना और वृक्षारोपण के लिए अनुदान देगी। खेत के मेवाड़ पर वृक्षारोपण करने पर 35 रुपये प्रति 150 पौध हेक्टेयर दिया जाएगा। प्रथम वर्ष की किस्त 14 रुपये प्रति पौध मिलेगी। द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ वर्ष में प्रत्येक वर्ष सात रुपये प्रति पौध का अनुदान दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification
UP Farmers will be given grant for nursery of various plants

UP Farmers will be given grant for nursery of various plants

लखनऊ. UP Farmers will be given grant for nursery of various plants. यूपी सरकार (UP Government) किसानों को पौधशाला स्थापना और वृक्षारोपण के लिए अनुदान देगी। खेत के मेवाड़ पर वृक्षारोपण करने पर 35 रुपये प्रति 150 पौध हेक्टेयर दिया जाएगा। प्रथम वर्ष की किस्त 14 रुपये प्रति पौध मिलेगी। द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ वर्ष में प्रत्येक वर्ष सात रुपये प्रति पौध का अनुदान दिया जाएगा। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि यूपी सरकार फसल के साथ ब्लॉक वृक्षारोपण करने पर 500 पौध प्रति हेक्टेयर रोपण पर अनुदान देगी। मिशन ऑन एग्रोफॉरेस्ट्री योजना के तहत वर्ष 2018-19 से 2020-21 तक 98 बड़ी, छोटी, हाईटेक, कृषक पौधशालाएं स्थापित की गई हैं और कृषकों के खेतों की मेड़ों व सीमा पर 18.31 लाख पौधे और खेतों में फसलों के साथ 8.77 लाख पौधे रोपे जा चुके हैं। इस उपलब्धि के बाद यूपी सरकार पौधशाला और वृक्षारोपण के लिए अनुदान देने जा रही है। अनुदान राशि 28 रुपये प्रति पौध के हिसाब से चार किस्तों में दी जाएगी। योजना का लाभ प्रदेश के 36 जिलों के किसानों को मिलेगा।

36 जिलों में संचालित है योजना

मंत्री दारा सिंह चौहान ने बताया कि योजना को प्रदेश के 36 जिलों में सिचालित किया जाएगा। योजना बरेली, शाहजहाँपुर, झांसी, चित्रकूट, महोबा, कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, सीतापुर, दक्षिण खीरी, बाराबंकी, बहराइच, फिरोजाबाद, बुलन्दशहर, बिजनौर, काशी वन्य जीव प्रभाग चन्दौली, फतेहपुर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, देवरिया, रायबरेली, प्रतापगढ़, मीरजापुर, आजमगढ़, कुशीनगर, मऊ, मैनपुरी, हाथरस, बदायूं, मुजफ्फरनगर, बलिया, संत कबीर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर, भदोही और कानपुर देहात में संचालित है।

इमली, यूकेलिप्टस आदि प्रजातियों का पौधारोपण

योजना के तहत इमली, यूकेलिप्टस, शहतूत, शीशम, बांस, सागौन, जामुन, नीम, बालम खीरा, गोल्ड मोहर, कंजी, आंवला, आम, अर्जुन, अमरूद आदि प्रजातियां रोपी जाएंगी।

ये भी पढ़ें: यूपी में ब्रिटानिया करेगी 300 करोड़ रुपये का निवेश, 1000 लोगों को रोजगार के साथ किसानों को भी फायदा

ये भी पढ़ें: यूपी में अब एक ही रंग के होंगे मुख्य मार्गों के भवन, मकान मालिकों को खुद ही कराना होगा बाहरी हिस्से में पेंट