
मुख्यमंत्री ने बनाया 15 अप्रैल से सावधानी पूर्वक यूपी को पटरी पर लाने का रोडमैप,जाने क्या होगा
लखनऊ। Chief Minister Yogi Adityanath ने कहा है कि बैसाखी समते किसी भी पर्व पर राज्य में कोई सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हरहाल में Lockdown का पालन करना होगा।सीएम योगी ने यह भी कहा कि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती है। इस दिन सभी मंत्री व अधिकारी अकेले ही कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण करेंगे इस दिन भी कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करेगा। Corona से बचाव के लिए यह काफी जरूरी है। Chief Minister ने कहा कि रमजान का महीना भी शुरू होने वाला है। धर्मगुरुओं से अपील है कि कोई आयोजन न करें।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल से मंत्री अपने कार्यालय में योजनाओं की समीक्षा करेंगे। विशेष सचिव स्तर के अधिकारी कार्यालय आएंगे।उन्होंने कहा कि सरकारी व निजी अस्पतालों में खास इलाज तथा आपातकालीन सुविधाएं फिर से शुरू होंगी। मंत्री व अधिकारी 15 अप्रैल से दफ्तर में बैठना शुरू करेंगे।
सभी मंत्री अपने कार्यालय में अपना सामान्य काम शुरू करेंगे। Lockdow के संबंध में UP Government Center के दिशा निर्देशों का पालन करेगी। निर्माण परियोजनाएं भी धीरे-धीरे शुरू होंगी। अस्पतालों में सामान्य इलाज की व्यवस्थाएं भी शुरू होंगी। यह सब काम Social distance का पालन करते हुए ही होगा। Chief Minister Yogi Adityanath ने रविवार शाम अपने 19 कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक कर Lockdown के बाद की स्थिति की चर्चा की। उन्होंने कहा कि Corona जैसी वैश्विक बीमारी से लोगों की जान तो बचानी ही है, साथ ही उन सामान्य कामों को आगे बढ़ाने की जरूरत है। इसलिए हमने कुछ मंत्रियों की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है।
Deputy Chief Minister Keshav Maurya की कमेटी देखेगी कि निर्माण कार्य शुरू करते हुए कैसे Express way व अन्य परियोजनाओं का काम बढ़ाया जाए। इसके लिए जहां श्रमिक मौजूद हैं, वहां काम शुरू कराया जाए। शिक्षा संबंधी कमेटी डॉ दिनेश शर्मा, Health Minister Jai Pratap Singh की कमेटी देखेगी कि राज्य में पूरी सुरक्षा के साथ निजी अस्पताल कैसे संचालित हों। Water Power Minister Mahendra Singhको देखना है कि गर्मियों में पीने के पानी की किल्लत न झेलनी पड़े, खास कर बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्रों में इसका विशेष ध्यान देना पड़ेगा। सामाजिक क्षेत्र के लिये समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, श्रम क्षेत्र के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य और विकलांगों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए बनी कमेटी के चेयरमैन अनिल राजभर होंगे।
Published on:
13 Apr 2020 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
