
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कोरोना संक्रमण को लेकर बेहद गंभीर है
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. कोरोना संकट के बीच शादियों का सीजन शुरू हो गया है। कोविड-19 गाइडलाइन के साथ शादी-विवाह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या तय कर दी गई है। समारोहों से कोरोना संक्रमण न फैले सरकार ने ऐहतियातन कई कदम उठाये हैं। इसी के तहत योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक और फैसला लिया है। एसीएस चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश में 01, 02 और 03 दिसम्बर को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बैण्ड-बाजा, लाइट, टेंट, मैरिज हॉल और डीजे के स्टाफ की फोकस टेस्टिंग कराई जाएगी।
4-10 दिसंबर तक फोकस मैपिंग
एसीएस चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में संक्रमित क्षेत्रों की मैपिंग की जा रही है। मैपिंग के माध्यम से संक्रमित इलाकों, मोहल्लों को चिन्हित किया जा रहा है। इन चिन्हित स्थानों पर 04 से 10 दिसम्बर तक फोकस टेस्टिंग की जाएगी।
यूपी में 23,670 सक्रिय कोरोना मरीज
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कोरोना संक्रमण को लेकर बेहद गंभीर है। उत्तर प्रदेश हर दिन एक लाख से अधिक सैंम्पल की जांच की जा रही है। सोमवार को प्रदेश में 1,43,787 सैम्पल की जांच की गई। पिछले 24 घंटे में 1,703 नए कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, सोमवार को 2044 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये थे। प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 23,670 हो गई है, वहीं अब तक 5,14,087 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एसीएस चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित रिकवरी दर 94.23 फीसदी है।
यूपी कोरोना अपडेट
24 घंटे में मिले नये केस- 1,703
कुल डिस्चार्ज कोरोना संक्रमित- 5,14,087
उत्तर प्रदेश में रिकवरी रेट- 94.23 फीसदी
उत्तर प्रदेश में एक्टिव कोरोना मरीज- 23,670
Published on:
01 Dec 2020 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
