15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP- टैक्स फ्री फिल्मों से 18.96 करोड़ की हानि

Lucknow. मनोरंजन कर आयुक्त कार्यालय के जन सूचना अधिकारी अखिलेश मणि त्रिपाठी द्वारा एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को आरटीआई में उपलब्ध कराई गयी सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 01 जनवरी 2012 से 24 मार्च 2016 के बीच फिल्मों को टैक्स फ्री करने से अब तक कुल 18.96 करोड़ की राजस्व हानि हुई है. […]

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Ankur

Mar 08, 2016

UP FilmAward

UP FilmAward

Lucknow. मनोरंजन कर आयुक्त कार्यालय के जन सूचना अधिकारी अखिलेश मणि त्रिपाठी द्वारा एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को आरटीआई में उपलब्ध कराई गयी सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 01 जनवरी 2012 से 24 मार्च 2016 के बीच फिल्मों को टैक्स फ्री करने से अब तक कुल 18.96 करोड़ की राजस्व हानि हुई है.

इससे पूर्व संस्थागत वित्त विभाग के जन सूचना अधिकारी अरविन्द सिंह द्वारा नूतन को आरटीआई में उपलब्ध कराई गयी सूचना के अनुसार अखिलेश सरकार ने इस बीच कुल 29 फिल्मों को टैक्स फ्री किया है.

ये फ़िल्में हैं गट्टू, कृष्णा और कंस, भाग मिल्खा भाग, टू लिटिल इंडियन्स, डेढ़ इश्किया, जय हो, या रब, भूतनाथ रिटर्न्स, मर्दानी, मैरीकॉम, कटियाबाज़, चार साहबजादे, पीके, तेवर, हवाईजादा, जय हो डेमोक्रेसी, हमारी अधूरी कहानी, बजरंगी भाईजान, मिस टनकपुर हाज़िर हो, इश्क के परिंदे, जानिसार, मसान, दृश्यम, मांझी द माउंटेन मैन, वन्स अपॉन ए टाइम इन बिहार, चाक एन डस्टर, बाजीराव मस्तानी, एयरलिफ्ट और साला खडूस.

ज्ञातव्य हो कि इस सूचना देने के बाद नीरजा फिल्म भी टैक्स फ्री हुआ है. नूतन का आरोप है कि इनमे अधिकांश फ़िल्में बिना प्रक्रिया का पालन किये मनमर्जी टैक्स फ्री की गयी हैं जिनसे प्रदेश के राजस्व को हानि पहुंची है.

ये भी पढ़ें

image