30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में मंदिर-मस्जिद में नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर, हाईकोर्ट की सख्ती के बाद यूपी सरकार ने दिए आदेश

यूपी पुलिस ने सभी जिलों के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि जिन धार्मिक स्थलों पर बिना इजाजत के लाउडस्पीकर बज रहे हैं उन्हें हटवाया जाए।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Jan 07, 2018

Loudspeaker

Loudspeaker

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मंदिर व मस्जिदों में बजने वाले लाउडस्पीटर की आवाज अब बंद वाली है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब यूपी पुलिस ने सभी जिलों के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि जिन धार्मिक स्थलों पर बिना इजाजत के लाउडस्पीकर बज रहे हैं उन्हें हटवाया जाए। हाईकोर्ट ने सवाल करते हुए कहा था कि आखिर किसकी इजाजत से लाउडस्पीकर बज रहे हैं। ध्वनि प्रदूषण नियम 2000 का हवाला देते हुए कोर्ट ने कहा कि इसके मुताबिक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच लाउडस्पीकर बजाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने पर अखिलेश यादव का बड़ा खुलासा, विरोधी भी हुए परेशान

वहीं प्रदेश सरकार को फटकारते हुए कोर्ट ने पूछा कि आखिर जब पहले से ही यह नियम है तो कैसे इसका पालन नहीं किया जा रहा है। इसके बाद इलाहाबाद कोर्ट की लखनऊ बेंच ने मंदिर, मस्जिद में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दायर की गई जनहित याचिका पर यूपी के गृह सचिव, मुख्य सचिव और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के प्रमुख को तलब किया था।ट

ये भी पढ़ें- सीएम आवास के आगे आलू फेंकने वाले नहीं आए हाथ, लेकिन निलंबित हो गए पांच पुलिसकर्मी

उत्तर प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर आईजी ने दिए निर्देश-

कोर्ट के इस सख्त रवैये के बाद उत्तर प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर आईजी ने एसपी-एसएसपी को निर्देश जारी कर कहा है कि हाई कोर्ट के आदेश का पालन किया जाए। इस बाबत प्रदेश के सभी जिलों में सर्कुलर जारी किया गया है, जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि बिना इजाजत धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति नहीं दी जाए और इन नियम का सख्ती से पालन किया जाए।

ये भी पढ़ें- 24 घंटे में बदला राज्य हज समिति की दीवारों का रंग, भगवा रंग के लिए इसे ठहराया जिम्मेदार

Story Loader