Uttar Pradesh Transport Corporation New Fare: योगी सरकार का यात्रियों के लिए तोहफा घटाया एसी बसों का किराया, 16 दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक प्रभावी रहेगी संशोधित दरें।
Uttar Pradesh Transport Corporation New Fare Update : शीतकाल में बसों के लोड फैक्टर को देखते हुए योगी सरकार ने किराए में कमी करने का निर्णय लिया है। शरद ऋतु में लोड फैक्टर में संभावित गिरावट , वातानुकूलन संयंत्र के कार्यशील न रहने के कारण परिवहन निगम को किराए में कमी के निर्देश दिए गए हैं। इस निर्णय से बड़ी संख्या में बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। संशोधित दरें 16 दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक लागू रहेंगी।
लोगों को मिलेगी राहत
उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह ने बताया कि वातानुकूलित सेवाओं को भी लाभप्रद बनाए जाने के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है। साथ ही लोगों को भी शीतकाल में काम खर्च में ठंड से बचाव के साथ यात्रा का लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़े : Video: सड़कों पर उतरे यमराज, देखकर लोग हुए हैरान
उन्होंने बताया कि बसों के किराए में 16 दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक छूट प्रदान की जाएगी। वातानुकूलित 3x2 सीटर बसों में प्रति किलोमीटर 1.47 रुपए, 2x2 सीटर बसों का किराया 1.74 रुपए प्रति किलोमीटर, वातानुकूलित शयनयान का 2.33 रुपये, एवं वोल्वो (हाई एंड) का किराया 2.58 रुपए प्रति किलोमीटर होगा।