23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी सरकार ने जारी की 64 माफियाओं की लिस्ट, 39 जेल में, 5 फरार और 20 जमानत पर बाहर

Mafia In UP: यूपी सरकार ने प्रदेश में 64 माफियाओं की लिस्ट जारी की है। इनमें से मुख्तार अंसारी समेत 39 माफिया जेल में है और पांच माफिया फरार हैं। जबकि बृजेश सिंह समेत 20 माफिया जमानत पर बाहर चल रहे हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Apr 22, 2023

brajeh_singh.jpg

बृजेश सिंह जमानत पर हैं बाहर, मुख्तार अंसारी जेल में बंद हैं।

Mafia In UP: योगी सरकार प्रदेश में अपराधियों और माफियों के खिलाफ जीरो टालरेंस पर काम कर रही है। माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद यूपी सरकार ने 64 माफियाओं की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में मुख्तार अंसारी, बृजेश सिंह, हाजी इकबाल, बदन सिंह उर्फ बद्दो जैसे माफियाओं का नाम शामिल है।

सरकार द्वारा जारी माफियाओं की लिस्ट में 39 माफिया जेल में हैं। 5 माफिया फरार चल रहे हैं। जिनकी तलाश पुलिस को लंबे समय से है। वहीं बृजेश सिंह समेत बीस माफिया जमानत पर बाहर हैं।

यह भी पढ़ें: UP Weather News: पश्चिमी यूपी में बारिश के आंधी के आसार, तापमान में आ सकती है गिरावट

जेल में हैं मुख्तार समेत 39 माफिया

मुख्तार अंसारी, उधम सिंह, यागेश भदौड़ा, हाजी याकूब कुरैशी, शारिक, सुनील राठी, धर्मेंद्र, यशपाल तोमर, अमर पाल उर्फ कालू, अनुज बरखा, विक्रांत उर्फ विक्की, संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा, अनिल चौधरी, ऋषि कुमार शर्मा, अनुपम दुबे, खान मुबारक समेत 39 माफिया जेल में हैं।

इन माफियाओं की पुलिस को है तलाश

माफिया लिस्ट में शामिल पिश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात बदन सिंह उर्फ बद्दो, सहारनपुर निवासी पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल उर्फ बाला, गौतमबुद्धनगर का मनोज उर्फ आसे, मेरठ का विनय त्यागी उर्फ टिंकू, लखनऊ का जुगनूवालिया उर्फ हरिविंदर तथा प्रयागराज का जोवद उर्फ पप्पू भी फरार चल रहा है। इन सभी की पुलिस तलाश कर रही है।

जमानत पर बाहर हैं माफिया

इसके अलावा माफिया बृजेश कुमार सिंह, सुशील उर्फ मूंछ, विनोद शर्मा, एजाज, डब्बू सिंह उर्फ प्रदीप सिंह, गुड्डू सिंह, अनूप सिंह, संजीव द्विवेदी, राकेश यादव, सुधीर कुमार सिंह, विनोद कुमार उपाध्याय, राजन तिवारी, सउद अख्तर, लल्लू यादव, बच्चू यादव, राजेश यादव, गणेश यादव, कम्मू उर्फ कमरुल हसन व जाबिर हुसैन जमानत पर बाहर हैं।

यह भी पढ़ें: UP Nikay Chunav: निकाय चुनाव में मेयर टिकटों के लिए बीजेपी में गुटबाजी, नेताओं के सुर बदले