
भ्रष्टाचार पर योगी सरकार की सख्ती, जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए दोषी एसडीएम को बनाया तहसीलदार
लखनऊ. भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ जनपद के सरधना तहसील में तैनात कुमार भूपेंद्र सिंह का डिमोशन कर दिया है। उन्हें उपजिलाधिकारी के पद से तहसीलदार के पद पर अवनति करने का आदेश दिया गया है। दरअसल उनपर अवैध रूप से भूमि आवंटित करने का आरोप है। उन्होंने 1.5830 हेक्टेयर भूमि वर्ष 2013 में निजी बिल्डर को अवैध रूप से आवंटित कर दिया गया था। इसकी शिकायत के बाद जांच हुई। जांच में उन्हें दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ यह कदम उठाया गया है।
आरोप है कि साल 2016 में भूपेंद्र जब एसडीएम के रूप में तैनात थे, तब उन्होंने सरकार के हितों की उपेक्षा करते हुए, निजी लाभ के लिए संबंधित पक्षों से मिलीभगत कर रेवन्यू कोर्ट मैनुअल के खिलाफ अगस्त 2016 में मामले में दोषी एक अन्य तत्कालीन एसडीएम, एक अपर आयुक्त, एक तहसीलदार (अब सेवानिवृत्त) एक राजस्व निरीक्षक और एक लेखपाल के खिलाफ भी कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।
Published on:
24 Nov 2020 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
