27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोक्यो ओलंपिक के सितारों के लिए लखनऊ में भव्य समारोह, 19 को पदक विजेताओं को सम्मानित करेंगे मुख्यमंत्री योगी

UP Government to Honour Tokyo Olympics Medal Winner on 19 August- टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में धमाकेदार प्रदर्शन के साथ देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सम्मानित करेगी। 19 अगस्त को राजधानी लखनऊ के वाजपेयी इकाना स्टेडियम में भव्य समारोह का आयोजन होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
UP Government to Honour Tokyo Olympics Medal Winner on 19 August

UP Government to Honour Tokyo Olympics Medal Winner on 19 August

लखनऊ.UP Government to Honour Tokyo Olympics Medal Winner on 19 August. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में धमाकेदार प्रदर्शन के साथ देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सम्मानित करेगी। 19 अगस्त को राजधानी लखनऊ के वाजपेयी इकाना स्टेडियम में भव्य समारोह का आयोजन होगा। समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा, रजत जीतने वाले रवि कुमार दहिया, मीराबाई चानू समेत सभी पदक विजेताओं को सम्मानित करेंगे। उन्हें सम्मानित करने के साथ ही नकद पुरस्कार भी मिलेगा। इसके साथ ही 41 साल बाद कांस्य पदक जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम और चौथा स्थान हासिल करने वाली महिला टीम को भी सम्मानित करेंगे। प्रमुख सचिव खेल कल्पना अवस्थी ने कहा कि यूपी से प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 25-25 लाख रुपये दिए जाएंगे। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी व प्रमुख सचिव खेल ने बृहस्पतिवार को तैयारियों का जायजा भी लिया।

स्वर्ण पदक विजेता को दो करोड़, कांस्य विजेता को एक करोड़

स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (जैवलिन थ्रो) को यूपी सरकार दो करोड़ रुपये नकद राशि देगी। वहीं, कांस्य पदक विजेता पुरुष हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये मिलेंगे। इसमें महिला हॉकी टीम को 50-50 लाख रुपये मिलेंगे। पुरुष हॉकी टीम के चीफ कोच को 25 लाख, 10-10 लाख रुपये प्रति स्टाफ को दिया जाएगा। पहलवान दीपक पूनिया और गोल्फर अदिति अशोक को भी 50-50 लाख रुपये दिए जाएंगे। महिला हॉकी खिलाड़ी मेरठ की वंदना कटारिया को 75 लाख मिलेंगे।

इन्हें मिलेगी नकद राशि

ये भी पढ़ें: Quick Read: ओलंपियन नीरज चोपड़ा के नाम पर फेलोशिप देगा गोरखपुर विवि

ये भी पढ़ें: यूपी में पहला ऐसा ट्रांसप्लांट, मरीज की मां ने डोनेट की किडनी, रोबोटिक ट्रीटमेंट से सफल हुआ ऑपरेशन