11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

यूपी सरकार ले कर आ रही है किसानों के लिए नॉलेज प्लेटफार्म, किसान के दरवाजे आएगा खरीददार

यूपी में भी अब किसानों के लिए नॉलेज प्लेटफार्म बनेगा।

2 min read
Google source verification
yogi and mukesh ambani

लखनऊ. दुनिया में धीरे-धीरे सब कुछ डिजिटल हो रहा है। बैंकिंग क्षेत्र से लेकर कॉलेजों में ऑनलाइन अटेंडेंस से तक, अब ये दुनिया धीरे-धीरे डिजिटल वर्ल्ड में कदम रख रही है। यूपी में भी अब किसानों के लिए नॉलेज प्लेटफार्म बनेगा। ये एक ऐसा प्लेटफार्म होगा जिसमें किसानों को फसल, बीजों की प्रजातियां, शोधन और बोआई का तरीका, सिंचाई का समय, पसल संरक्षा और बाजार तक की जानकारी दी जाएगी।

नॉलेज प्लाटफार्म ओला और उबर ऐप की तरह काम करेगा

ये ऐप सिर्फ जानकारी उपलब्ध नहीं कराएगा। नॉलेज प्लाटफार्म ओला और उबर ऐप की तरह काम करेगा। इससे ये होगा कि किसान से उपज खरीदने खरीदार उसके पास आएगा। बस यही नहीं खरीद के बाद किसान के खाते में उसका पैसा भी भेज दिया जाएगा। कह सकते हैं कि किसानों के भले के लिए ये उठाया गया कदम सही मार्ग दर्शन में है।

किसानों के हित के लिए सुविधा

किसान अपनी फसल और आय को लेकर सबसे ज्यादा चिंतित रहते हैं। कई किसानों ने आत्महत्या भी कर ली सिर्फ इसलिए कि आर्थिक रूप से कमजोर वे अपना परिवार नहीं चला पा रहे। उन्हें सरकार की ओर से भी कोई मदद नहीं मिलती। इस संदर्भ में यूपी सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए ये सुविधा उन्हें दी जा रही है। इससे उनकी आय भी स्वाभिक रूप से बढ़ जाएगी।

मुकेश अंबानी ने दिखायी रूची

लखनऊ में 21-22 फरवरी, 2018 को होने वाले इनवेस्टर्स समिट के संदर्भ में 22 दिसम्बर को मुंबई रोड शो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रिलायंस समूह के चेसरमैन मुकेश अंबानी ने इस बारे में बात की थी। उन्होंने इस क्षेत्र में रूची दिखायी, ताकि खेतीबाड़ी के क्षेत्र में किसानों को मदद मिल सके।

सर्वाधिक आबादी और सर्वाधिक युवाओं वाले प्रदेश में मेरिट बेस सोसायटी बनाने में भी रिलांयस मदद करने को तैयार है। उन 20 करोड़ युवाओं को लक्षित किया गया है जो कालेज जा रहे हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र की समस्याओं पर मुकेश अंबानी का कहना था कि संसाधनों की कमी की भरपाई बहुत हद तक तकनीक से संभव है।

शर्त यह है कि इसके लिए उचित नेट कनेक्टिविटी हो। उन्होंने कहा कि सरकार अगर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराती है तो वह इस क्षेत्र में भी मदद को तैयार हैं।