scriptयोगी सरकार किसानों को दे रही मुफ्त सोलर पम्प, आपके पास खेत है तो करें आवेदन | UP government will provide free solar pump to farmers | Patrika News

योगी सरकार किसानों को दे रही मुफ्त सोलर पम्प, आपके पास खेत है तो करें आवेदन

locationलखनऊPublished: May 02, 2022 02:55:37 pm

Submitted by:

Prashant Mishra

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कृषि के क्षेत्र को बेहतर करने के लिए प्रयास कर रही है। जिसके लए दूसरे कार्यकाल में योगी द्वारा कई किसान हितैशी योजनाएं शुरू की जा रहीं हैं। नई योजना के तहत 200 करोड़ की लागत से आने वाले पांच वर्षों में सालों एक लाख सोलर पम्प स्थापित किए जाएंगे। जिसके लिए यूपी कृषि विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार का उद्देश्य किसानों के जीवन को बेहतर बनाना व उनकी आय को बढ़ाना है।

new_solar.jpg
लखनऊ. प्रदेश की योगी सरकार किसानों के हितों के लिए लगातार प्रयास कर रही है जहां एक ओर केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से किसानों को आर्थिक सहायता व जीनव स्तर को सुधारने के लिए कई योजनाओं को चलाया जा रहा है वहीं अब योगी सरकार किसानों को फ्री में सिचाई के लिए सोलर पम्प देने जा रही है। फ्री में पम्प देने के लिए योगी सरकार ने कुछ मानक निर्धारित किए है इन मानकों को पूरा के वाले किसानों को सौर्य ऊर्जा विभाग की ओर से पम्प दिए जाएंगे। योजना की अधिक जानकारी के लिए किसान सौर्य ऊर्जा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। यहां पर योजना के लिए आवेदन भी किया जा सकता है। योगी सरकार के इस फैसले से जहां किसानों को सिचाई में आसानी होगी वहीं प्रदेश में हो रही बिजली आपूर्ती सी समस्या से भी निताज निलेगी। योजना के तहत किसानों को सिचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के किसानों की कठिनाइयां आसान होंगी।
योगी सरकार कर रही प्रयास

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कृषि के क्षेत्र को बेहतर करने के लिए प्रयास कर रही है। जिसके लए दूसरे कार्यकाल में योगी द्वारा कई किसान हितैशी योजनाएं शुरू की जा रहीं हैं। नई योजना के तहत 200 करोड़ की लागत से आने वाले पांच वर्षों में सालों एक लाख सोलर पम्प स्थापित किए जाएंगे। जिसके लिए यूपी कृषि विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार का उद्देश्य किसानों के जीवन को बेहतर बनाना व उनकी आय को बढ़ाना है।
पिछले कार्यकाल में हुए थे प्रयास

पिछले कार्यकाल में भी योगी सरकार की और से किसानों के हितों के लिए कई प्रयास किए गए थे। अब आने वाले दिनों में किसानों को खेती आधारित संयंत्र और सोलर पम्प भी बांटे जाएंगे जिससे किसानों को खेती में मदद मिलेगी जिससे उनका जीनव स्तर बेहतर होगा।
प्रयासों से बेहतर हो रही स्थिति

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास प्रभावी हो रहे हैं। प्रयासों का ही नतीजा है कि प्रदेश के किसानों को सिंचाई के लिए संसाधन मिल रहे हैं। सरकार के प्रयासों के चलते ही किसानों की समस्याएं भी दूर हो रही हैं। सरकार के प्रयासों से फसलों की उपज में भी रिकार्ड बढ़ोत्तरी हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो