
12वीं पास युवाओं के लिये बंपर सरकारी नौकरियां, यह है आवेदन की पूरी प्रक्रिया
लखनऊ. बेरोजगार युवाओं के लिये बड़ी और अच्छी खबर है। UPSSSC ने ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी और पर्यवेक्षकों (समाज कल्याण विभाग) के पदों के लिये 1953 पदों के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। गौरतलब है कि बीते बुधवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बैठक के बाद विज्ञापन जारी करने की सहमति दे दी थी। आवेदन की अंतिम तिथि 29 जून 2018 है। एग्जाम की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है, जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। ऑनलाइन आवदेन करने के लिये आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं और वहां सावधानी पूर्वक पूरी डिडेल भरें।
पदों का विवरण
- ग्राम पंचायत अधिकारी
कुल पद- 1527, सामान्य- 841, ओबीसी- 370, एससी- 296, एसटी-20
- ग्राम विकास अधिकारी
कुल पद- 362, सामान्य वर्ग के लिये- 182, ओबीसी- 97, एससी- 76, एसटी-07,
- पर्यवेक्षक (समाज कल्याण विभाग)
कुल पद- 64, सामान्य- 33, ओबीसी- 17, एससी-14
उम्र सीमा
ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी और पर्यवेक्षकों (समाज कल्याण विभाग) के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिये। आयु की गणना 01-07-2018 से की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
10+2 इंटरमीडिएट, राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) संस्थान से CCC का डिप्लोमा अनिवार्य।
आवेदन शुल्क
सामान्य- 185 रुपये
एससी/एससी- 95 रुपये
दिव्यांग- 25 रुपये
Note- आवेदन शुल्क एसबीआई के जरिये ही जमा होगा।
अन्य जरूरी अर्हताएं
आवेदन की तिथि- 30 मई 2018
आवेदन की अंतिम तिथि- 29 जून 2018
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 25 जून 2018
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 27 जून 2018
आवेदन पत्र सम्मिलित करने की अंतिम तिथि- 29 जून 2018
300 अंकों की होगी लिखित परीक्षा
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष पालीवाल ने कहा है कि ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी, जिसमें तीन खंडों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
Updated on:
02 Jun 2018 08:46 pm
Published on:
31 May 2018 07:10 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
