
Weather Update
UP Heat Crisis Update: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, जिसमें आगरा और झांसी जैसे जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। मौसम विभाग ने राज्य के 22 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। वहीं, तराई के आठ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
शुक्रवार को बांदा में तापमान 46.2°C दर्ज किया गया, जो देश में सर्वाधिक था। इसके अलावा प्रयागराज (45.4°C), कानपुर (45.2°C), झांसी (45.1°C) और वाराणसी (45°C) में भी पारा 45°C के पार रहा। लखनऊ में अधिकतम तापमान 41.4°C दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है, जिसमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा और झांसी शामिल हैं।
बूंदाबांदी की संभावना वाले जिले: देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर।
दिन की भीषण गर्मी के साथ-साथ रातों में भी तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है, जिससे लोगों को राहत नहीं मिल रही है। मौसम विभाग ने कई जिलों में गर्म रातों का येलो अलर्ट जारी किया है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार प्रदेश में एक नया विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके प्रभाव से तराई के जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि, लू की स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है। उन्होंने कहा कि 17 मई से उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है, जिससे लू के प्रभाव में कुछ कमी आ सकती है। हालांकि, दक्षिणी जिलों में 18 मई तक भीषण गर्मी बनी रहने की संभावना है।
संबंधित विषय:
Published on:
16 May 2025 11:27 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
