7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Heat Crisis: भीषण गर्मी का प्रकोप: 30 से अधिक जिलों में लू का अलर्ट, तराई में बारिश की संभावना

UP Heat Crisis Alert: उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बांदा में तापमान 46.2 डिग्री तक पहुंच गया है, जो देश में सबसे अधिक रहा। 30 से ज्यादा जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, तराई क्षेत्रों में बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

May 16, 2025

Weather Update

Weather Update

UP Heat Crisis Update: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, जिसमें आगरा और झांसी जैसे जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। मौसम विभाग ने राज्य के 22 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। वहीं, तराई के आठ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ समेत पूरे यूपी में भीषण गर्मी का कहर, पारा 45 के करीब सम्भवना , मौसम विभाग ने 'गर्म रातों' की चेतावनी जारी की

तापमान का हाल

शुक्रवार को बांदा में तापमान 46.2°C दर्ज किया गया, जो देश में सर्वाधिक था। इसके अलावा प्रयागराज (45.4°C), कानपुर (45.2°C), झांसी (45.1°C) और वाराणसी (45°C) में भी पारा 45°C के पार रहा। लखनऊ में अधिकतम तापमान 41.4°C दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें: मानसून की धीमी रफ्तार: लखनऊ से झांसी तक तापमान में उबाल, लू का खतरा बढ़ा

लू का अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है, जिसमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा और झांसी शामिल हैं।

बूंदाबांदी की संभावना वाले जिले: देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर।

गर्म रातों का प्रभाव

दिन की भीषण गर्मी के साथ-साथ रातों में भी तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है, जिससे लोगों को राहत नहीं मिल रही है। मौसम विभाग ने कई जिलों में गर्म रातों का येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ समेत पूरे यूपी में चढ़ेगा पारा: पछुवा हवाओं के साथ लौट रही भीषण गर्मी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार प्रदेश में एक नया विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके प्रभाव से तराई के जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि, लू की स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है। उन्होंने कहा कि 17 मई से उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है, जिससे लू के प्रभाव में कुछ कमी आ सकती है। हालांकि, दक्षिणी जिलों में 18 मई तक भीषण गर्मी बनी रहने की संभावना है।