
Weather
UP Rain : भीषण गर्मी से परेशान प्रदेश के लोगों को मंगलवार से कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके असर से लखनऊ में हल्की बदली रहने की संभावना है। इससे हवाओं में नमी रहेगी और तापमान में एक से दो डिग्री तक की कमी आने की संभावना है।
हालांकि, शनिवार से गर्मी का प्रकोप फिर से बढ़ेगा और तापमान में बढ़ोतरी के साथ लू चलने की भी संभावना है। दो दिन पहले तक राजधानी में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही थी, और तापमान 41 डिग्री को पार कर गया था। भयंकर गर्मी से राजधानी के लोग पूरे दिन परेशान रहे थे और ज्यादातर लोग ऑफिस या घर की छांव में ही दुबके रहे। पशु-पक्षियों ने भी छांव की तलाश की।
गर्मी के प्रचंड तेवर देखकर कूलर और एसी जैसे तापिश को शांत करने वाले उपकरणों की बिक्री अचानक बढ़ गई है। बिजली की दुकानों में पंखा, कूलर, और एसी लेने वालों की भीड़ बढ़ गई है।
मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से हवाओं में नमी आ गई, जिसका असर गुरुवार को भी देखने को मिला। हल्की बदली और तेज हवा के चलते लखनऊ का तापमान कम होकर 37.4 डिग्री पर आ गया, जो सामान्य से 2.8 डिग्री कम था। इससे प्रचंड गर्मी से जूझ रहे लोगों को कुछ राहत मिली है।
--
संबंधित विषय:
Published on:
24 May 2024 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
