30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Home Guard Bharti 2021: मेरिट के आधार पर होगी 30 हजार पदों पर भर्ती

UP Home Guard Bharti 2021: उत्तर प्रदेश होमगार्ड जवान को लगभग 500 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से सैलरी दी जाती है। इससे पहले होमगार्ड जवानों को पहले 375 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से सैलरी मिलती थी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitish Pandey

Dec 11, 2021

up_homeguards_.jpg

UP Home Guard Bharti 2021: यूपी होमगार्ड विभाग में 30 हजार पदों पर भर्तियां होनी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जनवरी 2022 तक जारी कर दिया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : साइबर जालसाजों ने निकाला ठगी का नया तरीका, पेटीएम, गूगल-पे और फोन-पे पर भूलकर भी न करें चैटिंग

हालांकि, अभी तक इस संबंध में उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग या राज्य सरकार की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, विभाग ने 30 हजार होमगार्ड स्वयंसेवक पदों पर भर्ती कराए जाने की रूपरेखा तैयार कर ली है। इस भर्ती के आयोजन का ब्लू प्रिंट भी प्रदेश सरकार को भेज दिया है। सरकार से हरी झंडी मिलने के तुरंत बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

मेरिट के आधार पर हो सकता है सिलेक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जा सकता है। अगर मेरिट के आधार पर चयन होगा तो 10वीं और 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट निकाली जाएगी। हालांकि इस बारे में अभी आधिकारिक एलान नहीं किया गया है।

सिपाही के वेतनमान पर हो सकती है सैलरी

उत्तर प्रदेश होमगार्ड जवान को लगभग 500 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से सैलरी दी जाती है। इससे पहले होमगार्ड जवानों को पहले 375 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से सैलरी मिलती थी, लेकिन इसे 125 रुपए बढ़ाकर 500 रुपए प्रतिदिन कर दिया गया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि होमगार्ड्स को सिपाही के वेतनमान पर रखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : LPG Booking Offer: एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग पर 2700 रुपये का फायदा, मिला रहा है कई और लाभ