आज एक बार फिर यूपी के 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था को देखते हुए योगी सरकार लगातार आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर कर रही है, वहीं आज एक बार फिर यूपी के 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इसमें लखनऊ में नई तैनाती के तौर पर अंजू गुप्ता को लाया गया है। आपको बता दें, कि लंबे समय से लखनऊ के महिला सम्मान प्रकोष्ठ 1090 में आईजी नवनीत सिकेरा तैनात थे। उन्हें यहां साइडलाइन करते हुए इलाहाबाद ट्रांसफर कर दिया गया है। लखनऊ में उनकी जगह अंजू गुप्ता को लाया गया है।
निम्न जाने किसकी कहां हुई तैनाती-
- अपर पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक्स लखनऊ के पद पर तैनात रहे सत्येंद्र कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक अपराध शाखा, अपराध अनुसंधान विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर तैनाती मिली है।
- पुलिस महानिरीक्षक पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ के पद पर तैनात रहे विजय प्रकाश को लखनऊ में पुलिस महानिरीक्षक रेलवे बनाया गया है। भजनी राम मीना को पुलिस महानिरीक्षक सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र सीतापुर के पद पर तैनात किया गया है। वह अभी तक इलाहाबाद में पुलिस महानिरीक्षक रेलवे थे।
- नवनती सिकेरा इन दिनों आईजी महिला सम्मान प्रकोष्ठ (1090) में तैनाथ थे। उन्हें इस पद से हटाकर आईजी भवन एवं कल्याण उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद भेजा दिया गया है। नवनीत सिकेरा की जगह अपर पुलिस महानिदेशक अपराध शाखा अपराध अनुसंधान विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर तैनात अंजू गुप्ता को लाया गया है।
- आईपीएस सुनील गुप्ता को अपर पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी उत्तर प्रदेश के पद से अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद बनाया गया है। इस पद पर तैनात रहे डॉ. केएसपी कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक्स उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर भेजा गया है।
- आईपीएस लक्ष्मी सिंह को पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ से पुलिस महानिरीक्षक पीटीएस मेरठ बनाया गया है। संजय कक्कड़ को पुलिस महानिरीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ से पुलिस महानिरीक्षक प्रोविजनिंग एवं बजट उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद भेजा गया है। निम्न देखें ट्रांसफर की सम्पूर्ण लिस्ट-