12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूसरे चरण में इन किसानों का कर्मजाफ करेगी योगी सरकार, लिस्ट हो गई फाइनल !

खुद अपने पैसों से बैंक ऋण चुकाने वाले पहले चरण के 4000 किसानों का सम्मान करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Sep 20, 2017

yogi adityanath

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली ही कैबिनेट बैठक में 86 लाख किसानों के कर्जमाफी का ऐलान किया था। पहले चरण की कर्जमाफी के बाद दूसरे चरण की कर्जमाफी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दूसरे चरण में लखनऊ जिले के 12 हजार 923 किसानों को ऋण माफ होगा। दूसरे चरण की कर्जमाफी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने पहले चरण से सबक लेते हुए प्रदेश के जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि किसी भी किसान को 10 हजार रुपए कीऋणमाफी का सर्टिफिकेट न दिया जाए। इसके अलावा योगी सरकार प्रदेश के उन किसानों का भी सम्मान करेगी, जो खुद अपने पैसों से बैंक ऋण अदा कर चुके हैं।

चार हजार किसानों का सम्मान करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले चरण में किसान कर्जमाफी के बाद अब ऐसे 4000 हजार किसानों का सम्मान करने जा रहे हैं, जिन्होंने खुद अपना ऋण चुकाया है। मंगलवार को सरकार के 6 महीनों का लेखा-जोखा पेश करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले चरण में सरकार कुल 11 लाख किसानों के कर्ज माफ करने की तैयारी में थी। इनमें से 4 हजार किसानों पर 10 हजार रुपए से कम तो कुछ किसानों पर एक रुपए तक का कर्ज था, जिसे सरकार ने माफ कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसे किसान वास्तव में सम्मान के हकदार हैं, जिन्होंने अपने परिश्रम से बैंक का कर्ज अदा किया है।

यह भी पढ़ें : ये क्या सरकार! कर्ज 1.5 लाख का और माफ हुए सिर्फ 10 रुपए

दूसरे चरण में इन किसानों को मिलेगा लाभ
कर्जमाफी के दूसरे चरण में लखनऊ जिले के 12 हजार 923 किसानों को ऋणमाफी का लाभ मिलेगा। एडीएम प्रशासन श्रीप्रकाश गुप्ता ने बताया कि 27 सितम्बर को जिले की सभी तहसीलों में कैंप लगाकर किसान ऋण मोचन योजना के सर्टिफिकेट बांटे जाएंगे। अधिकारियों की मानें तो दूसरे चरण की कर्जमाफी की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। कर्जमाफी की अदायगी के लिए 21 बैंकों को रुपये भेजे जा चुके हैं। कलेक्ट्रेट के अधिकारियों के मुताबिक, पहले चरण में जिले के 7 हजार 574 किसानों का कर्ज माफ किया जा चुका है।

मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
पहले चरण में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ऋणमाफी के नाम पर किसी का 10 रुपए कर्ज माफ हुआ तो किसी का 20, 30, 50, 100 या 200 रुपए। इससे किसानों में खासी निराशा दिखी। विपक्ष ने भी इस मुद्दे योगी सरकार को जमकर घेरा। ऐसी स्थिति दोबारा न बने, इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि दूसरे चरण में किसानों को 10 हजार रुपए से कम कर्जमाफी का सर्टिफिकेट न जारी किया जाए। हालांकि, उन किसानों का कर्जमाफ जरूर किया जाए, लेकिन उन्हें ऋणमाफी प्रमाण पत्र वितरण के कार्यक्रम में न बुलाया जाए।

...तो ही होगा कर्जमाफ

दूसरे चरण में उन्हीं किसानों का कर्जमाफ होगा, जिनके पास आधार कार्ड है और उनके आधार कार्ड का नंबर बैंक खाते से जुड़ा है। तीसरे चरण में सभी 86 लाख किसानों का ऋणमाफ किया जाएगा।