22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12वीं के बाद यूपी बोर्ड मदरसा की परीक्षाएं भी रद्द, हाईस्कूल तक के सभी बच्चे होंगे प्रमोट

UP Madarsa Board Exams Cancel. कोरोना संक्रमण (Corona Virus) को देखते हुए 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। इसी प्रकार अब उत्तर प्रदेश मदरसा (Madarsa) शिक्षक की परीक्षाएं भी नहीं आयोजित होंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
UP Madarsa Board Exams Cancel

UP Madarsa Board Exams Cancel

लखनऊ. UP Madarsa Board Exams Cancel. कोरोना संक्रमण (Corona Virus) को देखते हुए 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। इसी प्रकार अब उत्तर प्रदेश मदरसा (Madarsa) शिक्षक की परीक्षाएं भी नहीं आयोजित होंगी। प्रदेश के करीब 16 हजार मदरसों में तहतानिया व फौकानिया की गृह परीक्षाएं भी इस बार नहीं होंगी। बोर्ड ने सभी बच्चों को प्रमोट करने का निर्णय लिया है। इसका प्रस्ताव जल्द ही सरकार के पास भेजा जाएगा। मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार आरपी सिंह ने कहा कि यूपी बोर्ड के सेकेंडरी (मुंशी/मौलवी) की परीक्षाएं देने वाले सभी छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम पिछली परीक्षाओं के अंकों के आधार पर घोषित किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड जल्द ही प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजेगा। बच्चों को प्रमोट करने के लिए मदरसा बोर्ड ने छात्रों की अर्धवार्षिक व प्री बोर्ड परीक्षा के अंक मंगाए हैं।

प्री बोर्ड की परीक्षा नहीं दी, तो भी प्रमोट

नियम के मुताबिक अगर किसी छात्र ने अर्धवार्षिक एवं प्री बोर्ड की परीक्षा नहीं दी है, तो भी उन्हें केवल प्रमोट का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। जिन छात्रों के अंक कम आए हों वे अगले वर्ष परीक्षा में शामिल होकर अपने अंक सुधार सकते हैं। सीनियर सेकेंडरी (आलिम) व उच्च कक्षाओं में भी यूपी बोर्ड सहित अन्य बोर्ड के फैसले का इंतजार है। इनकी तर्ज पर मदरसा बोर्ड भी फैसला लेगा। सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा के लिए भी इस बार करीब 40 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है।

ये भी पढ़ें: Quick Read: बिना परीक्षा पास होंगे यूजी और पीजी मध्य सेमेस्टर के छात्र, फाइनल सेमेस्टर वालों को इस महीने देनी होगी परीक्षा

ये भी पढ़ें:परीक्षा कैलेंडर में बदलाव, यूपीपीएससी की जून तक की सभी परीक्षाएं स्थगित