25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला पुलिस कर्मियों की वर्दी में हुआ नया बदलाव, जानें किस तरह का होगी ड्रेस

डीजीपी ओपी सिंह ने राजपत्रित श्रेणी की महिला पुलिस कर्मियों की वर्दी में नया बदलाव किया है।

2 min read
Google source verification
UP mahila police uniform change by OP singh in uttar pradesh

महिला पुलिस कर्मियों की वर्दी में हुआ नया बदलाव, जानें किस तरह का होगी ड्रेस

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने राजपत्रित श्रेणी की महिला पुलिस कर्मियों के लिए वर्दी को लेकर कुछ अहम बदलाव किया है। डीजीपी ओपी सिंह का बताया है कि यूपी महिला पुलिस कर्मियों की उनकी सुविधा के लिए यह बदलाव जारी किया है। आपको मालूम होगा कि कुछ महीने पहले यूपी में सिपाहियों की टोपी में भी बदलाव किया गया था। इस संबंध में जारी नई गाइडलाइन में निर्देश जारी हुआ है कि अब उन्हें सामान्य शर्ट की जगह ट्यूनिक पैटर्न वाली नई शर्ट पहननी पड़ेगी। दो माह के अंदर महिला पुलिसकर्मियों को तय सीमा के मुताबिक वर्दी पहननी पड़ेगी।

महिला पुलिस कर्मियों वर्दी में हुआ ये बदलाव

इस संबंध में जारी नई गाइडलाइन में कहा गया है कि महिला पुलिस कर्मियों की वर्दी में पैंट प्रचलित यूनिफार्म के मानक के अनुसार पहले की तरह ही रहेगी और नाभि के पास से पहनी जाएगी। थोड़ा बदलाव वर्दी की साइड में किया गया है महिला पुलिस कर्मियों को अब वर्दी की शर्ट ट्यूनिक की तरह पहनी होगी। सावधान की मुद्रा में जहां तक पहुंचते हैं वहां तक होगी।

ट्यूनिक की तरह होगी महिला पुलिस की वर्दी

गर्मी के दिनों में हाफ बाजू की जाड़े के दिनों में शर्ट फुल बाजू की होगी। वर्दी की शर्ट की कॉलर ट्यूनिक की भांति डबल कॉलर की होगी। महिला पुलिस की वर्दी की शर्ट में कुल 4 जेब ट्यूनिक की तरह बनाई जाएंगी। शर्ट की साइट में और पीछे दो-दो लूप बेल्ट लगाने के लिए लगाए जाएंगे और यूपी पुलिस की बकल के साथ कपड़े या नेवाड़ की बेल्ट पहननी होगी।

सुलखान सिंह के कार्यकाल में यूपी पुलिस की टोपी में हुआ था बदलाव

आपको मालूम होगा कि कुछ महीने पहले यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह के कार्यकाल में यूपी पुलिस की टोपी में बदलाव किया गया था। जिससे उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस कर्मियों के बड़ी खुशी हुई थी। इसके बाद अब डीजीपी ओपी सिंह के कार्यकाल में यूपी महिला पुलिस की वर्दी में बदलाव किया गया है।