21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोनाकाल में यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन पूरी सतर्कता के साथ दे रहा निर्माण कार्यों को अंजाम

- लखनऊ मेट्रो के स्टेशनों, डिपो और ट्रेनों को निरंतर किया जा रहा सैनिटाइज। आगरा, कानपुर मेट्रो के निर्माण स्थलों पर बरती जा रही विशेष सावधानी।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

May 09, 2021

Lucknow Metro

Lucknow Metro

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कानपुर और आगरा में तेज़ी से किये जा रहे मेट्रो निर्माण कार्यों में साफ़ सफाई के साथ-साथ सोशल डिस्टन्सिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है। जहाँ कानपुर मेट्रो का काम अपने अंतिम चरण की तरफ है। वहीं स्टेशनों के निर्माण कार्य भी अब तेज़ी से किये जा रहे हैं। साथ ही गुरुदेव स्तिथ कानपुर मेट्रो का डिपो पर भी अब ट्रक बिछाने का कार्य अत्यंत तीव्र गति से किया जा रहा है।

आगरा मेट्रो के कार्य को भी बहुत तेज़ी के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है और प्रत्येक दिन सभी कामगारों और अभियंताओं का स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया जाता है। इस प्रशिक्षण के बाद सब कुछ सही पाए जाने पर ही कार्य स्थल के अंदर जाने की अनुमति प्रदान की जाती है। यहाँ कार्य के दौरान भी सभी लोगी पर मेट्रो टीम की नजर रहती है की अगर कही किसी को जरा सी परेशानी महसूस होती है तो उसका तुरंत उपचार कराया जाता है।

लखनऊ मेट्रो रेल अभी कोरोना के चलते 16 मई 2021 तक बाधित है और शासन के अगले आदेश मिलने के बाद ही इसे फिर से संचालित किया जाएगा। इस लॉक डाउन में लखनऊ मेट्रो द्वारा हर दिन अपने सभी ट्रेनों, मेट्रो स्टेशनों व डिपो को नियमित साफ सफाई का काम सुचारू रूप से मेट्रो के फ्रंट लाइन वर्कर द्वारा किया जा रहा है।