बहराइच. यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री (समाज कल्याण) रमापति शास्त्री ने कहा कि इस बार अयोध्या में ऐसी दिवाली मनाई जाएगी, जैसी दुनिया में पहले कहीं नहीं मनाई गई होगी। यह दिवाली राम की जन्मभूमि पर, राम जी के लिये और राम को समर्पित विश्व की सबसे बड़ी दीपावली होगी जो इस बार अयोध्या में मनाई जाएगी। योगी सरकार के मंत्री ने कहा कि दिवाली का जश्न अकेले राम जी की नहीं, बल्कि हिन्दुस्तान के एक-एक व्यक्ति की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है।
इस बार अयोध्या की दीपावली बेहद आकर्षक तरीके से मनाने की तैयारी है। राज्य सरकार ने रामनगरी में तीन दिनों मनाने का ऐलान किया है। इस दौरान करी तीन लाख दीपकों की माला राम की पैड़ी सरयू घाट पर रोशनी बिखेरती नजर आएगी। सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार की दीपावली के आकर्षण को देखने जहां देश-विदेश के लोग आएंगे, वहीं अयोध्या इस बार दीपों का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाएगा।