24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP MLC Election Result: एमएलसी की 5 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू

यूपी एमएलसी इलेक्शन रिजल्ट: 5 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 63 प्रत्‍याशियों के किस्मत का फैसला आज होना है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Rizwan Pundeer

Feb 02, 2023

mlc.jpg

तस्वीर को प्रतीक के तौर पर इस्तेमाल किया गया है

उत्तर प्रदेश की विधान परिषद की 5 सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं। सुबह आठ बजे से सभी 5 सीटों के लिए गिनती शुरू हो गई है। स्नातक की तीन और शिक्षक कोटे की दो सीटों के लिए 30 जनवरी को वोट डाले गए थे।


63 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
इन 5 सीटों के लिए कुल 75 प्रत्‍याशियों ने नामांकन किया था। इनमें से 7 प्रत्‍याशियों का पर्चा कैंसिल होने और 5 उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद 63 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान बच गए। जिनकी किस्मत का फैसला आज होना है। ज्यादातर सीटों पर भाजपा और सपा में सीधी टक्‍कर है।

गोरखपुर-फैजाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 24 प्रत्याशी
प्रदेश की गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट पर सबसे ज्यादा 24 प्रत्याशी चुनाव लड़े हैं। इसके अलावा कानपुर और बरेली-मुरादाबाद और इलाहाबाद-झांसी सीट पर 10-10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

अमेठी, आजमगढ़ समेत इन जिलों में हुआ चुनाव
जिन जिलों की एमएलसी सीटों के लिए आज मतगणना हो रही है। उनमें- आजमगढ़, अयोध्या, अमेठी, अंबेडकरनगर, अमरोहा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदांयू, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, मऊ और सुल्तानपुर हैं।

शिक्षक और ग्रेजुएट ही डालते हैं इस चुनाव में वोट
शिक्षक एमएलसी चुनाव में हाईस्कूल और उसके ऊपर पढ़ाने वाले शिक्षक ही वोट डाल सकते हैं। इसके अलावा मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के शिक्षक को भी मतदान के अधिकार होते हैं। वो शिक्षक ही मतदान कर सकते हैं जिन्हें कम से कम तीन साल पढ़ाने का अनुभव हो।

यह भी पढ़ें: यूपी रोडवेज की बसों में महंगा हुआ सफर, जानिए कितना पड़ेगा जेब पर असर

इसी प्रकार स्नातक निर्वाचन सीट के चुनाव में वही वोट दे सकता है, जो स्नातक हो। स्नातक करने के तीन साल बाद ही मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया जा सकता है। इस चुनाव में प्रत्याशी का भी स्नातक होना जरूरी है।