
तस्वीर को प्रतीक के तौर पर इस्तेमाल किया गया है
उत्तर प्रदेश की विधान परिषद की 5 सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं। सुबह आठ बजे से सभी 5 सीटों के लिए गिनती शुरू हो गई है। स्नातक की तीन और शिक्षक कोटे की दो सीटों के लिए 30 जनवरी को वोट डाले गए थे।
63 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
इन 5 सीटों के लिए कुल 75 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। इनमें से 7 प्रत्याशियों का पर्चा कैंसिल होने और 5 उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद 63 प्रत्याशी चुनाव मैदान बच गए। जिनकी किस्मत का फैसला आज होना है। ज्यादातर सीटों पर भाजपा और सपा में सीधी टक्कर है।
गोरखपुर-फैजाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 24 प्रत्याशी
प्रदेश की गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट पर सबसे ज्यादा 24 प्रत्याशी चुनाव लड़े हैं। इसके अलावा कानपुर और बरेली-मुरादाबाद और इलाहाबाद-झांसी सीट पर 10-10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
अमेठी, आजमगढ़ समेत इन जिलों में हुआ चुनाव
जिन जिलों की एमएलसी सीटों के लिए आज मतगणना हो रही है। उनमें- आजमगढ़, अयोध्या, अमेठी, अंबेडकरनगर, अमरोहा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदांयू, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, मऊ और सुल्तानपुर हैं।
शिक्षक और ग्रेजुएट ही डालते हैं इस चुनाव में वोट
शिक्षक एमएलसी चुनाव में हाईस्कूल और उसके ऊपर पढ़ाने वाले शिक्षक ही वोट डाल सकते हैं। इसके अलावा मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के शिक्षक को भी मतदान के अधिकार होते हैं। वो शिक्षक ही मतदान कर सकते हैं जिन्हें कम से कम तीन साल पढ़ाने का अनुभव हो।
इसी प्रकार स्नातक निर्वाचन सीट के चुनाव में वही वोट दे सकता है, जो स्नातक हो। स्नातक करने के तीन साल बाद ही मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया जा सकता है। इस चुनाव में प्रत्याशी का भी स्नातक होना जरूरी है।
Updated on:
02 Feb 2023 09:44 am
Published on:
02 Feb 2023 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
