
UP Weather
UP Monsoon: उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। पितृपक्ष के लगते ही बारिश का सिलसिला अचानक से थम गया है और राज्य के लगभग सभी हिस्सों में तीखी धूप का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। आसमान में बादल भी दिखाई नहीं दे रहे हैं, हालांकि कुछ जिलों में हल्के बादलों का आवागमन जारी है, लेकिन बारिश की संभावना फिलहाल कम ही है।
मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को मौसम में किसी भी बड़े बदलाव की संभावना से इनकार किया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार हवा का रुख अब उत्तर-पश्चिम हो गया है, और राजस्थान से मानसून की वापसी शुरू हो चुकी है। यह बदलाव उत्तर प्रदेश के मौसम पर भी साफ तौर पर दिख रहा है।
प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दिन के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है, जो सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक तक पहुंच गया है। मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री और लखीमपुर खीरी में 28 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं, कई अन्य जिलों में भी रात का पारा 26 से 27 डिग्री के बीच बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक तीखी धूप और बढ़ता पारा जारी रहेगा, जिससे लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा।
राज्य के कुछ हिस्सों में हालांकि, बादलों का हल्का जमाव देखा जा सकता है, लेकिन बारिश की संभावना कम है। मानसून के लौटने से अब प्रदेश के कई हिस्सों में सूखा जैसा माहौल बन सकता है। खासकर ग्रामीण इलाकों में किसान भी इस बदलते मौसम से प्रभावित हो सकते हैं, क्योंकि खेतों में नमी की कमी हो सकती है।
वहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि बढ़ती गर्मी और उमस के कारण लोगों को विशेष ध्यान रखना होगा। विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों को धूप में बाहर जाने से बचना चाहिए और पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए।
Published on:
22 Sept 2024 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
