
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। यूपी चुनाव आयोग की ओर से रविवार शाम को इलेक्शन की तारीख की जानकारी दी गई है। इलेक्शन कमीशन ने बताया है कि निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे। पहला चरण में 4 मई को और दूसरे चरण में 11 मई को वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 13 मई को मतगणना होगी और नतीजों का ऐलान होगा।
लखनऊ में पहले चरण में मतदान
यूपी के सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी मंडल में पहले चरण यानी 4 मई को चुनाव होंगे।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुल्तानपुर, मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर नगर, फर्रुखबाद, इटावा, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर और अंबेडकरनगर में 11 मई को वोट डाले जाएंगे।
11 अप्रैल से होंगे नामांकन
पहले चरण के लिए 11 से 17 अप्रैल तक नामांकन जमा होंगे। दूसरे चरण में 17 से 24 अप्रैल तक पर्चे भरे जाएंगे। पहले चरण में 20 अप्रैल तक नाम वापस लिया जा सकेगा। दूसरे चरण में 27 अप्रैल नाम वापसी की आखिरी तारीख है।
यूपी में 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत की सीटों यानी कुल 760 सीटों पर चुनाव होना है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही में यूपी में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इलेक्शन कमीशन ने कहा है कि निकाय चुनाव तक तबादलों पर रोक रहेगी।
आरक्षण से जुड़ी आपत्तियों के निस्तारण के बाद आज चुनाव आयोग ने प्रेस कान्फ्रेंस बुलाकर तारीखों का ऐलान किया है। बता दें कि यूपी में निकाय चुनाव 2022 में ही होने थे लेकिन ओबीसी आरक्षण में खामियों के चलते चुनाव टल गए थे।
Updated on:
09 Apr 2023 07:32 pm
Published on:
09 Apr 2023 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
