
बसपा प्रमुख मायावती
यूपी निकाय चुनाव में टिकट वितरण को लेकर बीएसपी में घमासान मचा हुआ है। सूत्रों के दावे के अनुसार, टिकट वितरण में धांधली और मनमानी की शिकायत बीएसपी सुप्रीमो मायावती तक पहुंचा है। कानपुर मंडल में टिकट वितरण में गड़बड़ी की रिपोर्ट पर जोन कोऑर्डिनेटर को पहले ही हटाए गए थे। कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की शिकायत पर जिला स्तर पर भी फेरबदल किया गया था।
11 मुस्लिमों को दिया टिकट
सूत्रों की मानें तो बीएसपी सुप्रीमो मायावती प्रत्याशियों को ढूंढ न पाने से भी नाराज हैं। बीएसपी आलाकमान अब इस पूरे मामले में सक्रिय हो गया है। सूत्रों का कहना है कि आलाकमान ने ऐसे मामलों में पहले भी सख्त कार्रवाई की थी। इस बार भी टिकट वितरण के मामले में सख्त कार्रवाई होगी। खास बात ये है कि बीएसपी ने इस बार 17 मेयर उम्मीदवारों में से 11 टिकट मुस्लिम उम्मीदवारों को दिए हैं। पार्टी की रणनीति सीधे तौर पर सपा के लिए मुश्किल बन सकती है।
BJP-SP आमने सामने
जहां पार्टियां आपसी विवाद में उलझी हुई हैं, वहीं बीजेपी अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में है। सीएम योगी लगातार विपक्ष पर हमला बोलते दिखाई दे रहे हैं। यूपी में कानून का राज कैसे कायम होता है, उसका उदाहरण दे रहे हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी भी लगातार बीजेपी पर हमलावर है। दावा कर रही है कि शहर की सरकार में समाजवादी पार्टी की साइकिल तेजी से रफ्तार पकड़ेगी और कमल मुरझा जाएगा। शिवपाल यादव का दावा है कि 2024 और 2027 के चुनावों में बीजेपी के मंसूबों को नाकामयाब करेंगे।
दो चरण में होने हैं नामांकन
बता दें कि इस बार यूपी में निकाय चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं। दोनों ही चरणों के लिए नामांकन की तारीख बीते 24 अप्रैल को ही खत्म हो चुकी है। बीजेपी, सपा, बीएसपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी ने भी राज्य में मेयर चुनाव में अपने दावेदारी पेश की है। निकाय चुनाव के लिए चार मई और 11 मई को वोटिंग होगी, जबकि 13 मई को वोटों की गिनती होगी।
Updated on:
26 Apr 2023 08:48 pm
Published on:
26 Apr 2023 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
