9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 PPS अफसरों के तबादले, 17 की नई तैनाती

UP News: उत्तर प्रदेश में यूपी सरकार ने 28 नवंबर यानी गुरुवार की देर रात बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने 16 अफसरों के तबादले कर दिए हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Nov 29, 2024

Transfer

UP News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। प्रदेश सरकार ने देर रात 16 पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। वहीं, सरकार ने 17 पीपीएस अफसरों को नई तैनाती दी है। आपको बता दें कि पिछले दिन ही सरकार ने 15 पीपीएस अफसरों का तबादला किया था। आइए देखते हैं कि नई लिस्ट में किसको कहां तैनाती मिली है…

किसका कहां हुआ तबादला?

राजेश कुमार चतुर्थ विशेष कार्याधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी गौतमबुद्ध नगर से एडीएम (भूमि अध्याप्ति) गौतमबुद्धनगर व अमित कुमार राठौर तृतीय एडीएम न्यायिक कानपुर देहात से मुख्य राजस्व अधिकारी गोरखपुर बनाए गए हैं। कीर्ति प्रकाश भारती उपनिदेशक सूडा लखनऊ से मुख्य राजस्व अधिकारी बस्ती, ज्योति गौतम उपनिदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार निदेशालय लखनऊ से एडीएम (नागरिक आपूर्ति) लखनऊ बनाई गई है।मदन मोहन वर्मा एसडीएम महाराजगंज से एडीएम नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति बांदा, प्रेमचंद मौर्य एसडीएम आजमगढ़ से एडीएम नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति जालौन बनाए गए हैं।

योगेंद्र कुमार एसडीएम मैनपुरी से एडीएम नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति झांसी, मोहनलाल गुप्ता एसडीएम अंबेडकर नगर से एडीएम नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति फिरोजाबाद बनाए गए हैं। शिवौतार सिंह एसडीम अयोध्या से विशेष कार्यकारी यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर, मृत्युंजय नारायण मिश्रा एसडीएम महोबा से सहायक नगर आयुक्त नगर निगम वाराणसी, सुनील कुमार एसडीएम एवं विशेष कार्य अधिकारी राजस्व परिषद से एसडीएम प्रयागराज बनाए गए हैं। अशोक चौधरी एसडीएम ललितपुर से एसडीएम प्रयागराज, राघवेंद्र सिंह एसडीएम बांदा से एसडीएम प्रयागराज, ठाकुर प्रसाद एसडीम सुल्तानपुर से एसडीएम प्रयागराज बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में बड़ा फेरबदल, देर रात बदले 15 पीपीएस अफसर

17 पीपीएस अफसरों को नई तैनाती

प्रदेश सरकार ने नौ पीपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इसके साथ हाल ही में इंस्पेक्टर से पदोन्नत होकर बने नौ डिप्टी एसपी को भी तैनाती दे दी गई है। इस फेरबदल में एसीपी हजरतगंज अरविन्द वर्मा को चित्रकूट, हीवेन्द्र कृष्ण को आजमगढ़ से महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, मो. फाजिल सिद्दीकी को मुरादाबाद एसीओ सेक्टर से वाराणसी 34 वीं वाहिनी पीएसी, अजय कुमार त्रिवेदी को कानपुर नगर से मुरादाबाद एसीओ सेक्टर, प्रयागराज के एसीपी राजीव कुमार यादव को सोनभद्र पीएसी, विकास पाण्डेय को सीओ रेलवे से एसीपी लखनऊ, गर्वित सिंह को सिद्धार्थनगर से अलीगढ़ और शुभेन्दु सिंह को अलीगढ़ से सिद्धार्थनगर डिप्टी एसपी पद पर भेजा गया है।

वहीं, इंस्पेक्टर से प्रोन्नत हुए डिप्टी एसपी अफसरों में अजय कुमार सिंह को शाहजहांपुर, सतीश कुमार रावत को एसएसएफ छठी वाहिनी अयोध्या का सेनानायक, द्रविण कुमार सिंह को एसीपी आगरा, निशांक शर्मा को श्रावस्ती एयरपोर्ट से पीएसी 43 वीं वाहिनी पीएसी एटा, अरुण कुमार राव-द्वितीय को श्रावस्ती एयरपोर्ट का मुख्य सुरक्षा अधिकारी, एएनटीएफ के सीओ प्रभात कुमार तिवारी को फतेहपुर,संगम कुमार को रामपुर से एटीसी सीतापुर बनाया गया है।