23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: यूपी का ये खास आम पहली बार पहुंचा अमेरिका

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार और CISH के प्रयास से उत्तर प्रदेश का आम पहली बार अमेरिका पहुंचा है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Jun 19, 2024

UP News

UP News

UP News: लखनऊ के मलिहाबाद से पहली बार चार टन दशहरी आम US भेजा गया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आमों का एक्सपोर्ट 17 जून को CISH द्वारा किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य, आम बेचने वाले किसानों के लिए अच्छी कीमत सुनिश्चित करना है। इसके साथ ही, यूपी सरकार विदेशी बाजारों में एक्सपोर्ट की सुविधा के लिए जेवर हवाई अड्डे के पास एक टेस्टिंग सेंटर और ट्रीटमेंट सेंटर स्थापित करने की तैयारी कर रही है।

सरकार द्वारा बनाए गए यह सेंटर यह सुनिश्चित करेगा कि दूसरे देशों में भारत से अच्छे क्वालिटी के आम जाएं। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान में, आम और अन्य कृषि उपज का एक्सपोर्ट पैसेंजर विमानों के माध्यम से किया जाता है, जिससे किसानों को भारी परिवहन लागत का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: मात्र 8 दिन में मिटा अकबरनगर का वजूद, अब लखनऊ के रहीम नगर-अबरार नगर पर गरजेगा बुलडोजर

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता और निर्यात मानकों को पूरा करने के लिए कृषि उपज के परीक्षण और उपचार की सुविधा स्थापित करने के लिए यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण से जेवर हवाई अड्डे के पास 50 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। राज्य के कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक टीम ने कर्नाटक के मालूर में इनोवा फूड पार्क सुविधा का दौरा किया और इनोवा फूड पार्क में उपलब्ध विभिन्न पैकेजिंग और परीक्षण सुविधाओं का अध्ययन भी किया।

उत्तर प्रदेश में 2.8 लाख हेक्टेयर में फैले आम के बगीचे हैं, जहां सालाना 4.5 मिलियन टन से अधिक आम का उत्पादन होता है। कोरोना के बाद से आम के एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के प्रयास जारी है, जिसमें मलिहाबाद के दशहरी, पश्चिमी यूपी के चौसा और पूर्वी यूपी के लंग्डा जैसी किस्मों पर ध्यान केंद्रित किया गया है।