18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निकाय चुनाव: सपा कैंडिडेट वंदना मिश्रा के वोट को EVM ने बता दिया इनवैलिड

UP Nikay Chunav First Phase voting: सपा कैंडिडेट देर तक बूथ के बाहर खड़ी रहीं तो उन्होंने नाराजगी भी जताई।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Rizwan Pundeer

May 04, 2023

vandana mishraa

वंदना मिश्रा सुबह होते ही वोट डालने के लिए पहुंची थीं।

निकाय चुनाव के पहले चरण में आज लखनऊ में भी वोट डाले जा रहे हैं। लखनऊ से सपा की मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने गोमती नगर के सैंट जॉन बॉस्को कॉलेज में वोट डाला। हालांकि इस दौरान उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

वंदना मिश्रा का वोट गोमती नगर के सैंट जॉन बॉस्को कॉलेज के मतदान स्थल 1784 में हैं। वो वोट डालने लगी तो ईवीएम में खराबी की वजह से उनका वोट इनवैलिड बता दिया। इस पर सपा प्रत्याशी ने नाराजगी जताई। वो बाहर निकलकर खड़ी हो गईं। आधे घंटे तक उनको इंतजार करना पड़ा, तब जाकर वो वोट डाल सकीं।

37 जिलों में हो रही वोटिंग
पहले चरण में 37 जिलों में वोटिंग होगी। इस चरण में 10 मेयर, 103 नगर पालिका परिषद चेयरमैन और 275 अध्यक्ष नगर पंचायत चेयरमैन का फैसला होना है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने पहले चरण में होने वाले 9 मंडलों के 37 जिलों में 4 मई को होने वाली वोटिंग की जानकारी तैनात किए गए प्रेक्षकों को दिए जाने के लिए कहा है। उत्तर नगरीय निकाय चुनाव पर राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने मतदान निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ कराने के निर्देश दिए हैं।