7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Nikay Chunav: पसमांदा सम्मेलन, निकाय चुनाव में टिकट, मुस्लिमों को रिझाने के लिए BJP ने चला तीसरा मास्टर स्ट्रोक

UP Nikay Chunav: बीजेपी अल्पसंख्यकों को अपने पाले में लाने के लिए पसमांदा सम्मेलन किया। उसके बाद निकाय चुनाव में मुस्लिमों को टिकट दिया और अब तीसरा मास्टर स्ट्रोक चला है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Apr 28, 2023

bjp.jpg

बीजेपी 100वें मन की बात को एक ऐतिहासिक कार्यक्रम बनाने की योजना बना रही हैं।

UP Nikay Chunav: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी मुस्लिमों को अपने पाले में लाने के लिए जुट गई है। बीजेपी अपनी नई रणनीति पर काम कर रही है। जिसका असर अब निकाय चुनाव पर दिखने लगा है। निकाय चुनाव से पहले बीजेपी ने मुस्लिमों को विश्वास दिलाने के लिए लखनऊ समेत कई जगहों पर पसमांदा सम्मेलन किया।

निकाय चुनाव में बीजेपी ने स्थानीय जातीय समीकरण को साधते हुए मुस्लिमों को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद अब बीजेपी अल्पसंख्यकों को रिझाने के लिए 30 अप्रैल को दरगाहों और मजलिस में मन की बात सुनने का कार्यक्रम रखेगी।
यह भी पढ़ें: UP Nikay Chunav: मुरादाबाद नगर निगम में बीजेपी ने मुस्लिमों पर जताया भरोसा, 54 में से 16 उम्मीदवार उतारे

ओलेमा हजरात, दरगाहों के सूफी भी रहेंगे मौजूद
बीजेपी 100वें मन की बात को एक ऐतिहासिक कार्यक्रम बनाने की योजना बना रही हैं। इस कार्यक्रम के तहत बीजेपी यूपी में मुस्लिमों के बीच अपनी पैठ बनाना चाहती है। इसी को देखते हुए बीजेपी 1000 मदरसों में मन की बात सुनने का कार्यक्रम बनाया है। इस कार्यक्रम में ओलेमा हजरात, दरगाहों के सूफी के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मदरसा इरफानिया में मौजूद रहेंगे।

बीजेपी के प्रत्याशी भी मदरसों में सुनेंगे मन की बात
30 अप्रैल को सुबह 11 बजे से मन की बात का कार्यक्रम का आयोजन होगा। दरगाहों और मजलिस में बीजेपी के प्रत्याशी भी मदरसों में मन की बात सुनेंगे। मन की बात के माध्यम से मुस्लिमों को संदेश देना चाहती है कि बीजेपी आपके भले के लिए काम कर रही है। इसके साथ ही मुस्लिम कैंडिडेट को उनके इलाके में मजबूत करेगी।
यह भी पढ़ें: UP NIkay Chunav: फिरोजाबाद में सीएम योगी बोले, अब हाथ में तमंचे नहीं, टैबलेट हैं

यूपी में कितनी सीटों पर है मुस्लिमों का असर
बीजेपी ने अभी हाल में ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति तारिक मंसूर को एमएससी बनाया है। यूपी मे मुस्लिम मतदाताओं का लगभग 19% हिस्सा हैं और कम से कम 30 लोकसभा सीटों पर मुस्लिमों का असर है। जिनमें से वें 15 से 20 निर्वाचन क्षेत्रों में परिणाम तय करने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं।