
सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर
UP Nikay Chunav: यूपी में निकाय चुनाव को लेकर सहगर्मियां तेज हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने- अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। निकाय चुनाव में सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने अपने उम्मीदवार को उतारे हैं। राजभर अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए प्रचार कर रहे हैं।
ओपी राजभर एक बार फिर अपने नए दांव का संकेत दिया है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्तार अंसारी और उनके परिवार के खिलाफ के चल रही कार्रवाई पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
यह भी पढ़ें: UP Nikay Chunav: निकाय चुनाव में माफिया अतीक अमहद के परिवार की हुई एंट्री, अली ने जेल से भेजा चिट्ठी
राजभर विपक्षियों दलों को लिखेंगे चिट्ठी
सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि निकाय चुनाव के बाद अखिलेश यादव, मायावती, सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखेंगे। सभी विपक्षियों दलों को एक साथ मंच पर लाने की अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दलों को एक साथ मंच पर लाकर ही बीजेपी को हरा जा सकता है।
अखिलेश यादव के कहने पर अब्बास को दिया टिकट
राजभर ने मुख्तार अंसारी को लेकर कहा कि अपराधी कोई भी परिवार को लपेट दिया जाता है। यदि परिवार शामिल हो तो कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने पहली बार कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को टिकट अखिलेश यादव के कहने पर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: Nikay Chunav 2023: अतीक की पत्नी को मायावती देना चाहती थी मेयर का टिकट,उमाशंकर ने बताया कि शाइस्ता बीएसपी में रहेंगी या नहीं
15 अप्रैल को अतीक और अशरफ की हत्या पर ओपी राजभर ने कहा कि दो माफिया को मारकर तीन अपराधी को पैदा कर दिए हैं। जेल में रहकर साजिश रची जाती रही है।
Updated on:
29 Apr 2023 11:55 am
Published on:
29 Apr 2023 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
