26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Nikay Chunav Result 2023: सफल रहा बीजेपी का मुस्लिम कार्ड, जानें 395 में से कितने जीते

UP Nikay Chunav Result 2023: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव का रिजल्ट आ चुका है। प्रदेश की सभी 17 मेयर सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। नतीजे आने के बाद अब चर्चा जीत के पीछे की हो रही है। इसका सबसे बड़ा कारण है भाजपा का मुस्लिम प्रत्याशियों पर भी दांव लगाना।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

May 14, 2023

UP Nikay Chunav Result 2023 BJP's Muslim card was successful

UP Nikay Chunav Result 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव में पहली बार बीजेपी ने मुस्लिम प्रत्याशियों पर दांव चला और उसका यह कार्ड विपक्षियों पर भारी पड़ा। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 395 मुस्लिम प्रत्याशियों को पहली बार टिकट दिए थे। इनमें से 6 नगर पालिका परिषद, 32 नगर पंचायत अध्यक्ष और कई मुस्लिम प्रत्याशी सभासद और पार्षदी का चुनाव जीते। यही नहीं बीजेपी नेताओं का दावा है कि पार्टी ने सपा-बसपा के मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लगाने में भी कामयाब रही।

इस चुनाव में बीजेपी ने पश्चिम यूपी में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 18 मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया था। इसके अलावा ब्रज क्षेत्र में आठ, अवध क्षेत्र में 6 और गोरखपुर क्षेत्र से दो मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में उतरे थे। इसके अलावा सभासद और पार्षदों के लिए भी कई मुस्लिम प्रत्याशी उतारे थे। लखनऊ के हुसैनाबाद वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी लुबना अली खान तो 2100 वोटों से जीतीं।

यह भी पढ़ें: बहन ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को लगाई आग, वीडियो बनाता रहा भाई

गोरखपुर नगर निगम के वार्ड से बीजेपी के टिकट पर हकिकुन निशां तो अमेठी से जैबा खतून को जीत मिली। इसी तरह नगर पंचायत सिवालखास के वार्ड 5 से बीजेपी प्रत्याशी शहजाद जीते। जबकि वार्ड 3 से बीजेपी प्रत्याशी रुखसाना को जीत मिली। संभल के सिरसा नगर पंचायत से बीजेपी की कौसर अब्बास जीतीं।

मुस्लिमों को जोड़ने की कवायद शुरू
दरअसल, बीजेपी की इस जीत को अगले साल होने वाले 2024 लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है बीजेपी आने वाले दिनों में मुस्लिमों को जोड़ने का प्लान तैयार कर रही है। आपको बता दें कि इस बार निकाय चुनाव में बसपा मुस्लिम कार्ड खेल चुकी थी। सपा भी मुस्लिम और यादव समीकरण को जोड़कर निकाय चुनाव में विजय पताका फहराना चाहती थी। इस सबके बीच बीजेपी का विकास वाला नारा मुस्लिमों को खूब भाया और पार्टी ने सभी मेयर सीटों पर जीत हासिल की।

बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुशासन और विकास के एजेंडे और बीजेपी संगठन की सांगठनिक व्यूह रचना जनता को खूब भाई। जनता ने वर्ष 2017 के मुकाबले इस बार निकाय चुनाव में बीजेपी पर खूब भरोसा किया। वर्ष 2017 में बीजेपी का वोट प्रतिशत 41 था। वहीं इस बार निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़कर 49 हो गया।