
Upsssc Pet 2023 Exam
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने बुधवार को यहां पीईटी परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ नकलविहीन संपन्न कराने के लिये वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये से सभी मण्डलायुक्तों को जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 35 जिलों में 1058 परीक्षा केंद्रों में प्रत्येक दिवस दो पालियों में परीक्षा आयोजित करायी जायेगी जिसमें 20 लाख सात हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।
मिश्र ने कहा कि पीईटी को शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ नकलविहीन संपन्न कराया जाए। जिला एवं पुलिस प्रशासन सक्रिय रहे, ताकि नकल माफिया अपने मंसूबे में कामयाब न हो सकें। परीक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से फेस रिकॉग्निजिशन की व्यवस्था की जाए और एआई के माध्यम से पकड़ में आने वाले डमी अभ्यर्थियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए। प्रश्न पत्र समय से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने, प्रश्न पत्रों और ओएमआर शीट्स के सुरक्षित रखरखाव, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था आदि सभी आवश्यक तैयारियां व प्रबंध समय से पूरे कर लिए जाएं। आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों का अक्षरशःअनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
उन्होंने कहा कि परीक्षा में देशभर से परीक्षार्थी आते हैं। अभ्यर्थियों समय से परीक्षा केंद्र पहुंच सकें और उन्हें आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए रेलवे व ट्रांसपोर्ट के अधिकारियों के साथ बैठक कर समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। परीक्षा में महिला अभ्यर्थी भी शामिल होंगी, उनकी सुरक्षा के लिये विशेष प्रबंध किये जायें।
मुख्य सचिव ने कहा कि परीक्षा के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र अधीक्षक, कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाते हुए उनकी विधिवत ट्रेनिंग और ब्रीफिंग समय से करा दी जाए। रिजर्व में भी पर्याप्त कर्मियों को रखते हुए उनकी भी ट्रेनिंग करायी जाए। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
बैठक में यूपीएसएसएससी के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि 28 और 29 अक्टूबर, 2023 को प्रदेश में प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) की परीक्षा होगी। इस परीक्षा में लगभग 20 लाख 7 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा प्रत्येक दिवस दो पालियों में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक प्रदेश के 35 जिलों अलीगढ़, अयोध्या, आगरा, आजमगढ़, बांदा, बस्ती, बरेली, बाराबंकी, बिजनौर, बदायूं, बुलंदशहर, देवरिया, गोंडा, गोरखपुर, गाजियाबाद, गौतमबुध नगर, हरदोई, जालौन, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, मथुरा, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, रायबरेली, सहारनपुर, सीतापुर, शाहजहांपुर, सुलतानपुर, उन्नाव व बनारस में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए कुल 1058 केंद्र बनाए गए हैं।
Published on:
18 Oct 2023 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
