
Petrol Diesel Prices
देश में तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के आज के रेट जारी कर दिए हैं। आज भी तेल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले तकरीबन एक महीने से पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) का बिक्री मूल्य स्थिर बना हुआ है। वहीं राजधानी लखनऊ समेत यूपी के अन्य शहरों जैसे कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, बरेली, प्रयागराज, आगरा में आज यानी 8 जुलाई शुक्रवार को पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के प्रति लीटर/किलोग्राम के दामों में फिलहाल कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। लखनऊ में आज पेट्रोल की कीमत 96.57 रुपये है।
उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में रेट
तेल कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, लखनऊ में पेट्रोल के दाम 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है। वाराणसी में पेट्रोल के दाम 97.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.21 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है तो आगरा में पेट्रोल 96.28 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। इसके अलावा मेरठ में पेट्रोल 96.31 रुपये और डीजल 89.49 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है। साथ ही कानपुर में पेट्रोल 96.48 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। यही गोरखपुर में पेट्रोल 96.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.70 रुपये प्रति लीटर है। इनके अलावा बरेली में पेट्रोल 96.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर है। प्रयागराज में पेट्रोल 97.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.45 रुपये प्रति लीटर है। यूपी में LPG गैस 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर में 50 रुपये का इजाफा होने के बाद अब गैस 1090.5 रुपये प्रति सिलेंडर की मिलेगी।
सुबह 6 बजे कीमतों में होता है बदलाव
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव रोजाना सुबह 6 बजे होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड-र्व की क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।
ऐसे चेक करें अपने शहर में रेट
आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।
Published on:
08 Jul 2022 08:35 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
