एथलेटिक कोच सुरेंद्र सिंह ने बताया की उत्तर प्रदेश सरकार की बेरुखी की वजह से अंतराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाने वाले खिलाड़ी अपने प्रदेश से मुंह मोड़ रहे हैं। एथलेटिक्स, हॉकी, वॉलीवॉल, क्रिकेट के स्टार खिलाडी दूसरे राज्यों का मान बढ़ा रहे हैं। इन खिलाडियों को दूसरे राज्यों में बुनियादी सुविधाओं के साथ ही नौकरी मिल रही है।