
UP Police Bharti 2024
UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई डेट के लिए सभी उम्मीदवारों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। सरकार ने अपने स्तर पर परीक्षा कराने की तैयारी कर ली है, लेकिन अभी एक्जाम को लेकर कोई नया अपडेट सामने नहीं आया है। आइए जानते हैं कि इसके पीछे का कारण क्या है…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांवड़ यात्रा और बाढ़ की वजह से सरकार परीक्षा की डेट टाल रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर तक पहुंचने में किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े। ऐसा दावा किया जा रहा है कि कांवड़ यात्रा खत्म होने और बाढ़ की स्थिति सामान्य होने पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित करने को लेकर एग्जाम एजेंसी फाइनल कर ली गई है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने एजेंसी चयन के बाद परीक्षा केंद्रों को सूचीबद्ध कर लिया है।
योगी सरकार की नई नीति के मुताबिक, एक भर्ती से जुड़ी परीक्षा कराने के लिए चार एजेंसियों की अलग-अलग जिम्मेदारी होगी। इसके साथ ही, चार लाख से अधिक परीक्षार्थी होने पर दो चरणों में परीक्षा होगी। रिजल्ट बनाते समय धांधली रोकने के लिए आयोग और बोर्ड में ही ओएमआर शीट की स्कैनिंग कराई जाएगी।
Published on:
20 Jul 2024 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
