20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jawan हों या बूढ़े, हेलमेट कभी न भूलें, UP Police का शाहरुख खान की फिल्म की फोटो से खास मैसेज

UP Police: यूपी पुलिस ने जागरुकता फैलाने के लिए गजब का तरीका निकाला है। फिल्म 'जवान' के पोस्टर को लेकर यूपी पुलिस ने एक ट्वीट करके लोगों को हेलमेट पहनने की सलाह दी है। यह पहली बार नहीं है जब यूपी पुलिस ने सुरक्षा के मुद्दे पर ऐसे ट्वीट किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Sep 10, 2023

up police uses shahrukh khan picture from jawan to teach traffic rules

UP Police: एटली निर्देशित शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की नई फिल्म ‘Jawan’ का जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। फिल्म का क्रेज ऐसा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। यूपी पुलिस ने जवान फिल्म का पोस्टर प्रयोग करते हुए लोगों को बाइक चलाते हुए हेलमेट न भूलने की हिदायत दी है।

यूपी पुलिस ने ट्रैफिक पालन का संदेश देने के लिए सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में एक तरफ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) हैं और दूसरी तरफ हेलमेट है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने हेलमेट नहीं पहननेवालों को दुर्घटना का अंजाम बताया है।

UP Police ने शेयर की शाहरुख खान की तस्वीर

पोस्टर में शाहरुख खान घायल दिखाई दे रहे हैं। समझने के लिए काफी है कि ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने पर क्या हो सकता है। आप सड़क दुर्घटना का शिकार बनने पर घायल हो सकते हैं। छोटी सी लापरवाही आपके लिए भारी पड़ सकती है। शाहरुख खान के फोटो पर लिखा है इससे बचें। दूसरी तरफ हेलमेट के ऊपर इसे अपनाने का सुझाव दिया गया है। वाहन चलाते वक्त हेलमेट के महत्व को बताया गया है। शायराना अंदाज में यूपी पुलिस ने लिखा कि जवान हों या बूढ़े, दो पहिया वाहन पर बैठने से पहले, हेलमेट कभी न भूलें।