10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुरानी दरों पर ही चालान करेगी पुलिस, वाहन चलाते समय सिर्फ न करें यह एक गलती, नहीं तो भरना होगा 10 हजार जुर्माना

- वाहन चलाते समय सिर्फ इस गलती को बर्दाश्त नहीं करेगी पुलिस- शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गये तो भरना होगा 10 हजार रुपए जुर्माना

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Sep 15, 2019

New motor vehicle act

वाहन चलाते समय सिर्फ इस गलती पर बर्दाश्त नहीं करेगी लखनऊ पुलिस

लखनऊ. संशोधित मोटरयान अधिनियन (New Motor Vehicle Act 2019) में निर्धारित दरों के बजाय लखनऊ में भले ही पुराने रेट पर ही शमन शुल्क वसूला जा रहा है, लेकिन अगर शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गये तो आपको 10 हजार रुपए जुर्माना भरना होगा। रविवार से लखनऊ पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वालों से नई दरों के अनुसार ही जुर्माना वसूलेगी। शनिवार को एसएसपीर कलानिधि नैथानी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को आदेश जारी दिये हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी के सभी चौराहों पर पुलिस ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान चलाएगी। इसके तहत शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े जाने वाले वाहन चालकों से नई दरों से चालान काटे जाएंगे। नये मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक, शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर वाहन चालक को 10 हजार रुपए जुर्माना भरना होगा।

उत्तर प्रदेश में भले ही नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू है, बावजूद पुरानी दरों से ही जुर्माना वसूला जा रहा है। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने यातायात पुलिस को निर्देश दिये हैं कि नये मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में जब तक कोई निर्णय नहीं लिया जाता, प्रदेश में जुर्माने की पुरानी दरें ही लागू रहेंगी। उन्होंने कहा कि चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट न लगाने, दोपहिया वाहन पर हेलमेट न लगाने जैसे नियमों के उल्लंघन पर पुरानी दरों पर ही जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर जुर्माना लगने के बाद कोई वाहन मालिक अदालत जाएगा तो उसे नई दरों के हिसाब से ही शमन शुल्क वहन करना होगा।

यातायात निदेशालय से जारी हुआ नया सर्कुलर
नये मोटर व्हीकल एक्ट (New Motor Vehicle Act 2019) के चौतरफा विरोध के बाद यातायात निदेशालय की ओर से जारी नये सर्कुलर के मुताबिक, पुलिसकर्मी अब वाहनों की धड़ल्ले से चेकिंग नहीं कर सकेंगे। जारी सर्कुलर में कहा गया है कि सिर्फ कागजात की जांच के नाम पर वाहनों को नहीं रोका जा सकेगा।ट्रैफिक नियमों के प्रत्यक्ष उल्लंघन पर ही पुलिसकर्मी कागजात की जांच कर सकते हैं। अगर कोई ट्रैफिक नियम तोड़ता दिखे तो उसके कागजात चेक किए जा सकते हैं। इसी तरह बिना हेलमेट, सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले, यातायात नियमों और संकेतों को तोड़ने वालों के कागजात चेक किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में नहीं लागू होगा नया मोटर व्हीकल एक्ट, पुरानी दरों पर ही होंगे चालान

यह भी पढ़ें : अब सिर्फ चार दिन में बन जाएगा आपका परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, हुआ ये बड़ा बदलाव