
यूपी की दो राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव 23 सितंबर को, यह हो सकते हैं बीजेपी कैंडिडेट
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की दो राज्यसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (UP Rajya Sabha Upchunav 2019) के लिए तारीखों का एलान कर दिया गया है। राज्यसभा उपचुनाव की अधिसूचना पांच सितंबर को जारी होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है। मतदान और चुनाव परिणाम 23 को होगा। यह दोनों सीटें समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर और संजय सेठ के इस्तीफे के बाद खाली हुई हैं। पार्टी से इस्तीफे के बाद अब दोनों ही नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं।
राज्यसभा उपचुनाव के लिए दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत पहले से ही तय मानी जा रही है, क्योंकि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के पास दोनों सीटें जिताने के लिए जरूरी बहुमत है। बीते दिनों राज्यसभा की एक और सीट पर भाजपा के खाते में आ चुकी है। बीजेपी प्रत्याशी नीरज शेखर निर्विरोध रूप से राज्यसभा सांसद चुने गये। नीरज शेखर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के सुपुत्र हैं, जिन्होंने हाल ही में राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के साथ ही बीजेपी में शामिल हो गये थे।
यह हो सकते हैं बीजेपी प्रत्याशी
नीरज शेखर की तरह भारतीय जनता पार्टी संजय सेठ और सुरेंद्र सिंह नागर को फिर से राज्यसभा भेजेगी या कोई और बीजेपी का कैंडिडेट होगा? फिलहाल सबकी नजर बीजेपी प्रत्याशियों पर टिक गई है। यूपी की सियासी गलियारों में चर्चा है कि नीरज शेखर की तरह संजय सेठ और सुंरेंद्र सिंह नागर ही बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी होंगे।
राज्यसभा में बहुमत की ओर बीजेपी
राज्यसभा में कांग्रेस और सपा सांसदों के इस्तीफे से उच्च सदन में भी भारतीय जनता पार्टी बहुमत के करीब पहुंच गई है। चर्चा है कि अभी सपा-बसपा के कुछ और राज्यसभा सांसद बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। बीजेपी का लक्ष्य राज्यसभा में भी पूर्ण बहुमत हासिल करने का है, ताकि लोकसभा से पास होने वाले बिल राज्यसभा से भी पास हो जायें।
Published on:
29 Aug 2019 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
